पैनासोनिक की ओर से एक सस्ता फोन लॉंन्च कर दिया गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह फोन कभी गरम नही होगा, इस बात का दावा कंपनी की ओर से किया गया है. जिसे लेकर कंपनी खबरो में हैं. कंपनी का यह भी कहना है कि बेस्ट फीचर के साथ सस्ते दाम पर इसे लान्च किया गया है. इस दाम में यह फोन सभी को पसंद आएगा.
पैनासोनिक 4जी फोन-
मीडिया खबरों के मुताबिक, पैनासोनिक ने भारत में पी सीरीज का अपना एक नया 4जी स्मार्टफोन P91 लॉन्च किया है. फोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स से शुरू हो गई है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो फोन के सबसे ऊपर ग्रेफाइट फिल्म लगा जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि, फोन गरम नहीं होगा और शॉर्ट-सर्किट से बचा रहेगा.
Panasonic P91 एक नजर में-
- P91 में 5 इंच की IPS एचडी डिस्प्ले, 1.1GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर.
- 1GB रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते है. फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है.
- इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट करता है.
- बात अगर बैट्री की करें तो 2500mAh की बैटरी.
- 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं.
- फोन की कीमत 6,490 रुपये है, जो कि यह फोन ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा.