वोडाफोन टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. नए-नए ऑफर के बाद अब ज्यादा डाटा देने लगी है. वोडाफोन ने अचानक अपने 349 रुपये वाले अनलिमिटेड कॉम्बो टैरिफ प्लान में बड़ा बदलाव किया है. इस पैक के फायदे बढ़ाने को लेकर कंपनी ने पहले जिक्र तक नहीं किया औऱ एकाएक इसका डाटा लिमिट बढ़ा दिया है जिससे कि ग्राहकों को पहले से ज्यादा फायदा मिलेगा.
इस पैक में ज्यादा फायदा-
वोडाफोन कंपनी ने पुराने पैक 349 में अब 1.5GB डाटा ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है, जबकि इससे पहले केवल 1GB डाटा ही दिया जाता था. लेकिन अब ग्राहकों को डेढ गुना ज्यादा फायदा मिलेगा. बता दें कि इससे पहले आइडिया और एयरटेल ने भी यही ऑफर पेश किया था. साथ ही इसकी वैद्यता भी बढ़ाई थी.
मिलेंगे औऱ भी फायदे-
इस ऑफर के साथ ही वोडाफोन अब 349 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग और वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. हालांकि इसमें SMS का कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है. साथ ही वॉयस कॉल में प्रतिदिन की लिमिट 250 मिनट और प्रति हफ्ते की लिमिट 1000 मिनट की है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.