13 दिसंबर को भारत में लांच होगा LG का फ्लैगशिप V30+ स्मार्टफोन……….

अगस्त 2017, को IFA में लांच हुआ LG V30+ अब भारत में इस 13 दिसंबर को लांच होने वाला है। यह लांच इवेंट दिल्ली में होगा और LG ने इसके लिए मीडिया निमंत्रण भेजना भी शुरू कर दिया है। 2017 में लांच हुए LG G6 के बाद इस साल लांच होने वाला यह LG की तरफ से भारत में दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा।

LG V30 में जहाँ 64GB की स्टोरेज थी, वहीं V30+ में आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि यह एक सिंगल सिम वाला फ़ोन है, इसमें हाइब्रिड स्लॉट के जरिये माइक्रो SD कार्ड भी लगा सकतें हैं और इसीलिए इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर OnePlus 5T से होगी। LG G6 की भारत में कीमत ₹32,990 है वही फ्लैगशिप्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S8 की कीमत ₹58,800 है। अनुमान है की V30+ की कीमत भी ₹55,000 के करीब होगी।

इसके अलावा वी30+ में सभी स्पेसिफिकेशन वी30 वाले ही हैं। एलजी वी30+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नोगेट पर आधारित यूएक्स 6.0 इंटरफेस पर चलता है। स्मार्टफोन में एक 6 इंच क्वाडएचडी+ (1440×2880 पिक्सल्स) ओलेड फुलविज़न 18:9 डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 538 पीपीआई है और एचडीआर10 सपोर्ट से लैस है। इस फोन में एक क्वालकॉम 835 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम है।

एलजी वी30+ के डुअल रियर कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/1.6, 71 डिग्री वाइड-एंगल लेंस एक 16 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/1.9 व 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरे में एक क्रिस्टल क्लियर लेंस है जिसे कलर रीप्रोडक्शन और स्पष्ट तस्वीरें लेने के लिए दिया गया है। आगे की तरफ़, एलजी वी30+ में एक 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (90 डिग्री) कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 से लैस है।

एलजी वी30+ में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसकी स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। एलजी वी30+ में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और वाई-फाई जैसे कई दूसरे फीचर्स भी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.