दोस्तों, जियोफोन अपनी पहली बुकिंग के कुछ महीनों बाद अब फिर से उपलब्ध हो गया है और आप इसे पहले की तरह जियो की आधिकारिक वेबसाइट jio.com, माय जियो एप्प या फिर रिलाइंस डिजिटल स्टोर से जाकर बुक कर सकतें हैं। फोन की कीमत अभी भी ₹1500 ही है।
यह फोन उन लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प है, जो या तो सस्ता फोन लेना चाहतें हैं या फिर एक एक्स्ट्रा फोन लेना चाहतें हैं, जिससे सस्ती कॉलिंग की जा सके। कम डाटा का उपभोग करने वाले ग्राहकों को मद्देनजर रखते हुए ही जियो ने ₹49 का मासिक पैक लॉन्च किया है। इस पैक की वैद्यता 28 दिनों की है और इन 28 दिनों में आपको कुल 1जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इस पैक से आप 28 दिन मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त आपको 50 एसएमएस भी मुफ्त मिलेंगे।
वहीं ₹153 में 28 दिनों की वैद्यता के साथ प्रतिदिन का 1.5जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा और 100एसएमएस/दिन मुफ्त भी मिलेंगे। जुलाई, 2017 के बाद अब उपलब्ध होने वाले इस फीचर फोन में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो म्यूजिक जैसे एप्प्स का मजा भी मिलता है।
जियोफोन भारत का सबसे तेज़ी से बिकने वाला फीचर फोन बन गया है और इस फोन में आप जियो चैट एप्प के माध्यम से वीडियो कॉल्स का भी मजा ले सकतें हैं। तो, देर किस बात की है। जल्दी बुक कीजिए अपना जियोफोन और मजा लीजिए सस्ते मासिक दर पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग का।