जियो और एयरटेल भारत के टेलिकॉम सेक्टर में धूम मचा रहे हैं. इन दोनों ने बारी-बारी सस्ता पैक लॉन्च कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है. ये दोनों ही पैक काफी सस्ते हैं. इन दोनों पैक को हर कोई रिचार्ज कर उपयोग कर सकता है. लेकिन आपको हम बताएंगे कि दोनों में से कौन सा पैक बेस्ट है. इन दोनों पैक की जानकारी हम आपको दे रहे हैं बाकि आप अपने नेटवर्क के हिसाब से चुनिए जो आपको बढ़िया लगता हो.
हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि एयरटेल ने एक बार फिर से जियो को चैलेंज करते हुए नया प्लान एक और सस्ता प्लान किया है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि दोनों के कीमत में हेरफेर है. यदि एयरटेल चैलेंज देने के लिए पैक उतारता तो पैक की कीमत कम रखता या तो फायदा ज्यादा देता लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
जियो 52 रुपए का पैक-
रिलायंस जियो के 52 रुपये वाले प्लान, जिसमें सात दिन की वैधता के साथ 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके मकाबले एयरटेल के पैक की कीमत ज्यादा है. तो आइए जानते हैं एयरटेल के इस 59 रुपये वाले प्लान के बारे में.
एयरटेल 59 रुपए का पैक-
इस प्लान की कीमत 59 रुपये है और इसके तहत रोमिंग समेत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 500MB डाटा मिलेगा. इस प्लान की वैधता 27 दिनों की होगी. इस प्लान में रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे. हालांकि सुविधा के हिसाब से देखा जाए तो एयरटेल डाटा कम दे रहा है. आपको बता दें कि एयरटेल का यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है.
AirTel के ₹59 पैक की validity 27 Din Ki नहीं, सिर्फ़ 7 दिन की है…
Jio ka 52 Piya Ka Plan paane ke liye surprise kare accusatory recharge kare ulavuthurai