सबसे बड़ा होना या सबसे छोटा होना, दोनों ही स्थिति में कोई चीज हीट हो जाती है. इन दोनों में यदि आप छोटे हो और काम करने की कैपासिटी कुछ ज्यादा हो तो और भी रोचकता बढ़ जाती है. वैसे हम बात कर रहे हैं टेक्नोलॉजी के दुनिया की. जिसमें हम चर्चा करेंगे, दुनिया के सबसे छोटे पेनड्राइव. इसकी खासियत ने इसको और भी खास बना दिया है.
खबरो में पेनड्राइव-
मीडिया खबरों की मानें तो हालही में लास वेगास में चल रहे CES 2018 में सैनडिस्क कंपनी ने यूएसबी सी टाइप पेनड्राइव लांच किया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे छोटी पेनड्राइव है जिसके पास ज्यादा स्टोरेज करने की क्षमता भी है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सैनडिस्क की यह पेनड्राइव सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली है. मगर सबसे छोटा होने का दावा कुछ हद तक माना जा सकता है.
छोटी पेनड्राइव की ‘बड़ी’ बात-
- भले ही आकार में छोटा हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें आप बहुत ज्यादा डाटा रख सकते हैं.
- इसके लिए कंपनी 1टीबी स्टोरेज कैपासिटी दी है.
- बनावट की बात करें तो सैनडिस्क ने इसे काफी पतला बनाया है.
- हालांकि कंपनी की ओऱ से इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अनुमानतः बताया जा रहा है कि इसकी कीमत $350 यानी करीब 22,216 रुपये के करीब हो सकती है. बाकि मार्केट में आने के साथ ही हम आपको आगे की जानकारी देंगे.