टेलिकॉम सेक्टर में इससे बड़ा ऑफर, धमाका क्या हो सकता है…
जी हां, बीएसएनएल ने एक धमाके प्लान पेश किया है. इस प्लान का मजा केवल खास जगह के लिए नहीं बल्कि हर सर्किल के लिए है. यानि की किसी भी राज्य का व्यक्ति अपने सर्किल में इसका मजा ले सकता है. साथ ही आपको हर दिन इंटरनेट यूज करने और कॉल करने के लिए अनलिमिटेड फायदा मिलेगा. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है हालांकि ऊपर हेडिंग में पढ़कर अंदाजा लग गया होगा लेकिन पहले पढ़ लें पूरी जानकारी को. और फिर मजा लें इस धमाकेदार प्लान का.
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल मतलब भारत संचार निगम लिमिटेड भी लगातार अपने सस्ते प्लान पेश कर रहा है. इसी बीच में बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक 84 दिनों की वैधता वाला प्लान पेश किया है वही मान कर चलिए कि करीब तीन माह क्योंकि अबतक टेलिकॉम की वैलिडिटी तीस दिन से घटकर 28 दिन की हो गई है. तो ऐसे ही यह आपको 84 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.
प्लान पर एक नजर-
बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 1,099 रुपये है. यानि कि अगर 84 दिन के हिसाब से देखें तो प्रतिदिन 13 रुपये में आपको अनलिमिटेड डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग करने की शानदार सुविधा मिल रही है. फायदा इतना ही नहीं बल्कि डाटा और कॉलिंग के अलावा इस प्लान में हर रोज 100 मैसेज और फ्री कॉलर ट्यून भी मिलेगा. कंपनी का यह प्लान सभी सर्किल के लिए है. इसके लिए बीएसएनएल का प्रीपेड कस्टमर होना जरूरी है बाकि आप जहां से चाहें रिचार्ज कर मजा ले सकते हैं.
यह प्लान भी देंखें-
- इसके अलावा हालही में एक और प्लान की जानकारी बीएसएनएल की ओर से वाया एसएमएस शेयर की जा रही है. ये छोटा पैक है लेकिन मजेदार है.
- इसकी कीमत भी कंपनी ने 103 रुपया रखा है. इसमें आपको एक जीबी डाटा मिलेगा. जिसका उपयोग आप वीडियो, टीवी आदि के लिए कर पाएंगे लेकिन इसकी वैधता आपको केवल पांच दिनों के लिए मिलेगी. रेट के हिसाब से ये पैक भी सस्ता है.