जैसे की आप और हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि टेक्नोलाजी आज के दिनों में कितनी आगे निकल चुकी है ..अगर हम पहले के जमाने की बात करे तो हमे फ़ोन तक के नसीब नहीं हुआ करते थे जबकि हमे एक लाइन में खड़े होकर अपने परिवार वालो से बात करने के लिए लम्बा इंतज़ार करते थे तब जाकर हमारा नम्बर आता था ..
सरकार चार से पांच साल में देश की आबादी पता करने के लिए जनगणा करती है और इसी के साथ साथ हमे यह भी पता लग जाता है की देश में कितने परिवार गरीब है, कितने मिडल है और कितने अमीर है लेकिन क्या आपने यह सोचा है की जिस चीज़ में हम अपना सारा समय खर्चते है जिसे आप और हम सोशल मिडिया फेसबुक के नाम से जानते है उससे हमे यह पता आसानी से लग जाएगा …
आज हम आपको फेसबुक की इसी बात पे चर्चा करने वाले है कि कैसे फेसबुक आने वाले दिनों में लोगो की आर्थिक स्तिथि का जायजा लेकर उसकी अमीरी और गरीबी का पता लगा लेगा ..खैर आजकल की तकिनिक इतनी आगे बढ़ते चले जा रही है जिससे ऐसा होना पाना बिलकुल ही सम्भव है..तो आइये जानते है की कैसे फेसबुक बहुत जल्द ही इस चीज़ को हमारे बिच लाने वाला है
फेसबुक बताएगा आपकी आर्थिक स्तिथि, आप अमीर हो या गरीब :-
फेसबुक हम लोगो के बीच कुछ न कुछ नया लाते रहता ही और इस बार भी वो अपने अगले अपडेट में शायद वैसे ही कुछ करने वाला है ..दरअसल एक तकनीक को अपने साथ जोड़ने के लिए फेसबुक ने पेटेंट आवेदन को डाला हुआ है …जिससे फेसबुक यूजर की आर्थिक स्तिथि का आसानी से पता लगाया जा सकेगा ..
तीन हिस्से में बाटें जायेंगे यह फीचर
एक रिपोर्ट की मुताबिक़ इस फीचर में तीन हिस्से मौजूद होंगे जिसमे वर्किंग क्लास, मिडिल क्लास और अप्पर क्लास जिसके साथ ही साथ इसमें इंसान के शिक्षण, इन्टरनेट और घर का पता आसानी से लगाया जा सकेगा ..पेटेंट में दाखिल की गयी आवेदन के अनुसार इससे यूजर की आर्थिक स्तिथि का पता चलेगा जिससे एडवटाईजर्स को उन ऑडियंस की जरुरत के हिसाब से पहुचने में मदद मिलेगी…..
उम्मीद करते है दोस्तों यह फीचर के लिए आपको बेसबरी से इंतज़ार होगा ..और देखना यह भी होगा की फेसबुक कब इसको यूजर के बीच पेश करती है