सुपर सस्ता, मतलब कि सस्ता से भी सस्ता…
स्मार्टफोन के मार्केट में भारी छूट के बाद अब टैबलेट भी आपको भारी छूट के साथ मिल रहा है. मतलब कि कम दाम में लैपटॉप जैसा काम चाहते हैं तो आप इन टैबलेट पर एक नजर डाल सकते हैं. इन दो टैबलेट की चर्चा भारतीय मीडिया में बनी हुई है. इनको खरीदने के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट चुन सकते हैं. तो फिर खरीदने से पहले एक नजर डालिए इनके फीचर्स पर…
अगर आप टैबलेट खरीदने का मूड बना लिए हैं तो थोड़ा सा समय निकालकर हमारी जानकारी को पढिए. आपको सस्ता दाम में मस्त काम वाला टैबलेट मिल सकता है. पैसे के बचत के साथ आपको बढिया सामान मिलेगा बिलकुल सोने पर सुहागा जैसा. भारत में लेटेस्ट अल्काटेल और आईबॉल ने 10 हजार रुपये की रेंज में दो नए टैबलेट लॉन्च किए हैं. इन दोनों का नाम अल्काटेल ए310 और आईबॉल Slide Enzo V8 बताया जा रहा है. ए3 की बिक्री फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं.
iBall Slide Enzo V8 की खासियत-
- इसमें डुअल सिम सपोर्ट करता है.
- एंड्रॉयड नूगट 7.0, 7 इंच की डिस्प्ले.
- क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम के साथ.
- 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा. दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है.
- इस टैबलेट की कीमत 8,999 रुपए.
ALCATEL A3 10 WIFI फीचर्स-
- एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
- 10.1 इंच की HD डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन 1280×800 पिक्सल.
- 1.3GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT8127 प्रोसेसर.
- 1 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है. जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
- 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.
- कनेक्टिविटी के लिए ए3 में Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB 2.0
- 4060mAh की बैटरी.
- इसकी कीमत 6,999 रुपये.