गूगल ने पेमेंट करने के लिए एक और नया ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए आप कार्ड के माध्यम से तेजी से पेमेंट कर पाएंगे. साथ ही इसको गूगल ने अपने अन्य पेमेंट ऐप से जोड़ने की बात कही है जिससे कि इसके यूजर्स को फायदा मिलेगा और आसानी के साथ तेजी से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे.
‘गूगल पे’-
गूगल ने इसका नाम ‘गूगल पे’ दिया है जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक करें. अब डाउनलोड होने के बाद इसका उपयोग इस प्रकार कर सकते हैं-
जानें इसकी खास बातें-
- इसमें नया होम टैब दिखाई देगा जिस पर आपको ‘नियरबाई स्टोर’ ‘हेल्पफुल टिप्स’ और ‘ऑफर्स’ जैसे आईकॉन मिलेंगे.
- इसमें एक कार्ड टैब भी है, जिसमें यूजर्स को डेबिट, क्रेडिट और अन्य कार्ड के ऑप्शन मिलेंगे. नया ऐप गूगल पे आपकी पेमेंट डिटेल को जीमेल और गूगल क्रोम में सेव कर लेगा ताकि आपको पेमेंट करने में आसानी और बार-बार डिटेल नहीं भरना होगी.
- गूगल ने इसे अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट ऐप के तौर पर पेश किया है.
- यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित है.
- अब गूगल पे में ही गूगल वॉलेट और एंड्रॉयड पे को जोड़ा जाएगा.
- गूगल पे का सपोर्ट फिलहाल Airbnb, Dice, Fandango, HungryHouse, Instacart जैसे पेमेंट में दे दिया गया है. जल्द ही अन्य ऐप में इसका सपोर्ट मिलेगा.
- गूगल का मकसद यूजर्स का समय बचाना है.