भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने भारत का पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफोन टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के साथ लांच कर दिया है और इसकी प्रभावी कीमत ₹2400 तय की गयी है। एयरटेल ने इस स्कीम का नाम ‘ मेरा पहला स्मार्टफोन ‘ रखा है। भारत में इसे आप एक लाख रिटेल स्टोर्स के अलावा अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी इ-कॉमर्स से भी खरीद सकतें हैं।
इसकी बाजार में कीमत ₹4400 है, लेकिन एयरटेल के ऑफर के तहत यह फ़ोन लेने पर आपको एयरटेल की तरफ से ₹2000 का कैशबैक ऑफर मिलता है, जिससे फ़ोन की प्रभावी कीमत ₹2400 हो जाती है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको पहले 18 महीनों में अपना एयरटेल नंबर ₹3500 से रिचार्ज करना होगा और फिर अगले 18 महीनों में फिर से ₹3500 तक का रिचार्ज करना होगा। चूँकि, इस स्मार्टफोन के साथ आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है और इसके अलावा लावा आपको वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रहा है, जिसकी वैद्यता खरीदने की तारीख से 1 साल की होगी।
लावा Z50 के फीचर्स:
- एंड्राइड 8.1 ओरियो (गो एडिशन)
- 4.5-इंच डिस्प्ले FWVGA (480×854 पिक्सेल) रेसोलुशन
- 1.1GHz MediaTek MT6737m प्रोसेसर
- 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास
- 1GB रैम + 8GB इंटरनल मेमोरी
- मेमोरी कार्ड सपोर्टेड
- 5MP कैमरा विथ फ़्लैश (फ्रंट और बैक दोनों तरफ)
- 2000mAh बैटरी
इस फ़ोन में आपको दो कलर वैरिएंट मिलेंगे, जो ब्लैक और गोल्ड हैं।