सरकारी यूपीआई पेमेंट ऐप पर एक बार फिर सरकार ने कैशबैक देने की बात कही. भीम ऐप पर कैशबैक ऑफर मिलने लगा है. लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए आपको पूरी जानकारी पढनी चाहिए. इस तरह के ऑफर अन्य पेमेंट ऐप पर भी दिए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक ऑफर पेश किया. पहला साल पूरे होने के मौके पर सरकार ने 1,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर दे रही है.
पीएमओ के ट्वीट के मुताबिक भीम ऐप के जरिए पहले ट्रांजेक्शन पर 51 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं लेनदेन करने पर हर महीने 750 रुपये तक का कैशबैक और व्यापारियों को हर महीने 1,000 रुपये तक काकैशबैक मिलेगा. हालांकि इस जानकारी को भीम ऐप पर भी दी गई है.
कैसे मिलेगा फायदा-
- कैशबैक का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आप भीम ऐप का यूजर बनें.
- यूजर बनने के बाद पहले ट्रांजेक्शन पर 51रूपए मिलेंगे.
- इसके बाद आपके लेनदेन को देखकर अन्य कैशबैक मतलब कि 750रुपए तक मिलेगा.
- यदि आप बिजनेस के उद्देश्य से ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो 1000तक का कैशबैक मिलेगा.
ध्यान रखें-
- पुराने यूजर्स के लिए अन्य प्रकार के ऑफर मिलेंगे.
- शेयर करने और अपने साथी को जोड़ने पर भी लाभ मिलेगा.
- पूरी जानकारी पढ़ें और लाभ उठाएं.
- कैशबैक ऑफर प्रति ट्रांजेक्शन की दर से लागू नहीं होता है.
- फोन पे, गूगल तेज आदि यूपीआई बेस्ड ऐप यूजर्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा.