बेरोजगारी की परेशानी दूर करने गूगल ने नया सर्विस लांच किया है. गूगल अब नौकरी दिलाने का काम करेगा. सबसे खास बात यह है कि नौकरी आपके अपने इलाके में मिलेगी, मतलब की परदेश जाने की कोई जरूरत नहीं…
Google ने भारत में जॉब सर्च फीचर लॉन्च कर भारतीय यूजर्स की जॉब खोजने का काम आसान कर दिया. गूगल जॉब सर्च के जरिए अपने इलाके में आपको वैकेंसी की जानकारी दी जाएगी. इसके आधार पर आपको नौकरी मिलेगी. साथ ही आप अपने पसंद की नौकरी व कंपनी के आधार पर सर्च कर पाएंगे. इससे आपको अलग-अलग वेबसाइट व अन्य माध्यम के यूज करने से छुटकारा मिलेगा. एक ही जगह पर सारी सुविधा मिल जाएगी.
ऐसे खोजें जॉब-
- सिर्फ गूगल ऐप या गूगल क्रोम ब्राउजर में गूगल जॉब सर्च लिखें.
- उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी.
- साथ ही अन्य श्रेणी में जॉब चाहिए तो साइड में ऐरो मार्क पर क्लिक करें और आगे बढें.
- जॉब सर्च करने पर मिले रिजल्ट्स में जॉब के बारे में पूरी जानकारी होगी.
- साथ ही अगर आपके पास समय नहीं है तो आप जॉब को सेव कर सकते हैं और फिर बाद में अप्लाई कर सकते हैं.
- गूगल जॉब सर्च की सबसे बड़ी खासियत लोकेशन बेस्ड रिजल्ट है। जॉब सर्च करने पर आपको तीन कैटेगरी दिखेंगी जिनमें जॉब, सेव्ड और अलर्ट शामिल है.
- अलर्ट में आपके सर्च के आधार पर नोटिफिकेशन मिलेंगे.
फायदा जानें-
- अब आपको किसी खास वेबसाइट पर नौकरी के लिए अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पडेगी.
- एक ही जगह पर सारी वैकेंसी की जानकारी होगी.
- सबसे अच्छी बात कि स्थानीय वैकेंसी की जानकारी पहले मिलेगी.
- इसके लिए कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है.
- केवल गूगल सर्च में लिखते ही मिल जाएगी पूरी लिस्ट.
- समय की बचत के साथ मिलेगी पुख्ता जानकारी.
- फर्जी जानकारी से राहत मिलेगी.