वैसे तो व्हाट्सएप डेटा को डिलीट कर राहत मिलती है लेकिन कई बार हड़बड़ी में खास डेटा भी डिलीट हो जाती है. ऐसे में हम फिर से उस डिलीट फाइल को पाना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पाता था. पर व्हाट्सएप की टीम ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से आपको डिलीट डेटा दुबारा मिल सकता है.
WhatsApp ने यूजर्स को नया फीचर दे दिया है जिसकी मदद से डिलीट किए गए फोटो, वीडियो और मैसेज भी डाउनलोड किए जा सकेंगे. बता दें कि इससे पहले भी कंपनी व्हाट्सऐप ऐप पर शेयर किए गए फोटो, GIFs, वीडियो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो क्लिप आदि को अपने सर्वर पर ३० दिनों तक स्टोर करके रखता था, लेकिन कुछ दिन पहले व्हाट्सऐप ने ऐसा करना बंद कर दिया था.
ध्यान दें-
- केवल मीडिया फाइल ही डाउनलोड कर सकेंगे, टेक्स्ट मैसेज नहीं.
- दो माह से ज्यादा दिन की डिलीट फाइल नहीं मिलेगी.
- फिलहाल WhatsApp के एंड्रॉयड ऐप के 2.18.113 पर यह फीचर आया है. इसलिए सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट करें. लेकिन iOS यूजर्स को अभी इंतजार करना पड़ेगा.
- दिक्कत होने पर डायरेक्ट व्हाट्सएप से मदद लें.
डिलीट फाइल ऐसे करें डाउनलोड-
- जिस दोस्त की फाइल दुबारा पाना चाहते हैं तो उसके चैट बॉक्स में जाएं.
- अब यूजर्स के नाम पर टैप करें.
- ठीक नीचे Media लिखा मिलेगा, उसमें से जिस फाइल को डाउनलोड करना है.
- उस पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें.