अब अपने किसी भी लिखे हुए शब्दों को बना सकते है आसानी से ऑडियो क्लिप

आज की तकनीक बहुत ही तेजी के साथ आगे निकलते जा रही है ..और काम पहले जितना पेचीदा हुआ करता था आज उतना ही आसान लगने लगा है ..यह सब मुमकिन केवल और केवल इन्टरनेट के जरिये ही है जो आज सभी लोगो के जीवन का एक हिस्सा है कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट के बिना कोई भी काम आसान नहीं है क्योंकि यह बहुत ही उपयोगी चीज़ है

आज हम कही पर भी जाते है यानी शादी, फंक्शन तो हमे DJ व स्पीकर में गाने के बीच में किसी के नाम से रीमिक्स धुन सुनने की मिलती है क्या आपने सोचा है की ये आती कहा से है ? यह एक मिक्सिंग द्वारा बनायीं एक धुन होती है जो बहुत से सॉफ्टवेयर से बनायी जाती है लेकिन आज हम आपको इन्टरनेट के मध्यम से एक ऐसी ही चीज़ बताने वाले है जिससे आपको बहुत ही ज्यादा मजा आने वाला है

आज हम आपको खुद के लिखे हुए वर्ड्स को एक ऑडियो क्लिप में बदलने का तरीका बताने वाले है जिससे आप यदि किसी गाने के अंदर रीमिक्स करके रखना चाहे तो रख सकते है ..तो आइये जानते है उस तरीके को …

ऐसे किसी भी खुद के लिखे हुए शब्दों को बनाए ऑडियो :-

  • सबसे पहले आपको इस साईट में जाना है www.fromtexttospeech.com
  • अब आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा उसमे आपको जो भी शब्दों को ऑडियो में बदलना है उसे लिखे ..
  • उसके बाद आपको नीचे language, voice और speed को सेलेक्ट करना है
  • इतना करने के बाद आपको नीचे Create audio file पर क्लिक करना है
  • अब आप आपको Download file पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है और आपका शब्द ऑडियो में बदल जाएगा

 

 

One Reply to “अब अपने किसी भी लिखे हुए शब्दों को बना सकते है आसानी से ऑडियो क्लिप”

  1. प्यार करना है तो मां बाप से करो ये पापा की परियो में क्या रखा है
    ट्रोक्टर चलना है तो New Holland चलाओ आईसर में क्या रखा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.