आज की तकनीक बहुत ही तेजी के साथ आगे निकलते जा रही है ..और काम पहले जितना पेचीदा हुआ करता था आज उतना ही आसान लगने लगा है ..यह सब मुमकिन केवल और केवल इन्टरनेट के जरिये ही है जो आज सभी लोगो के जीवन का एक हिस्सा है कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट के बिना कोई भी काम आसान नहीं है क्योंकि यह बहुत ही उपयोगी चीज़ है
आज हम कही पर भी जाते है यानी शादी, फंक्शन तो हमे DJ व स्पीकर में गाने के बीच में किसी के नाम से रीमिक्स धुन सुनने की मिलती है क्या आपने सोचा है की ये आती कहा से है ? यह एक मिक्सिंग द्वारा बनायीं एक धुन होती है जो बहुत से सॉफ्टवेयर से बनायी जाती है लेकिन आज हम आपको इन्टरनेट के मध्यम से एक ऐसी ही चीज़ बताने वाले है जिससे आपको बहुत ही ज्यादा मजा आने वाला है
आज हम आपको खुद के लिखे हुए वर्ड्स को एक ऑडियो क्लिप में बदलने का तरीका बताने वाले है जिससे आप यदि किसी गाने के अंदर रीमिक्स करके रखना चाहे तो रख सकते है ..तो आइये जानते है उस तरीके को …
ऐसे किसी भी खुद के लिखे हुए शब्दों को बनाए ऑडियो :-
- सबसे पहले आपको इस साईट में जाना है www.fromtexttospeech.com
- अब आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा उसमे आपको जो भी शब्दों को ऑडियो में बदलना है उसे लिखे ..
- उसके बाद आपको नीचे language, voice और speed को सेलेक्ट करना है
- इतना करने के बाद आपको नीचे Create audio file पर क्लिक करना है
- अब आप आपको Download file पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है और आपका शब्द ऑडियो में बदल जाएगा
प्यार करना है तो मां बाप से करो ये पापा की परियो में क्या रखा है
ट्रोक्टर चलना है तो New Holland चलाओ आईसर में क्या रखा है