आज की तकनीक पहले के मुकाबले बहुत ही आगे आ चुकी है और ना जाने कितने ऐसे तकनीक हमारे सामने आते है जिससे हमको चौंकना पड़े …कंप्यूटर से हमारे सभी काम बहुत ही आसानी के साथ हो जाते है और आज हर जगह चाहे दूकान हो या ऑफिस कंप्यूटर के बिना काम अब असम्भव सा हो चूका है …कंप्यूटर व लैपटॉप ने हमारे जीवन में बहुत से बदलाव लाकर रख दिया है ….
आज हम इनके बिना नहीं रह सकते है और हमारा काम इन सब के बिना अधुरा है….कंप्यूटर ने हर एक काम को एक नई गति प्रदान की है और साथ ही साथ बाद में लैपटॉप ने आके इसकी जगह को कम किया …हलाकि हमे इनके बीच का डिफरेंस बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप सब जानते ही है ….
कंप्यूटर व लैपटॉप में काम के साथ साथ कई और भी मनोरंजन भरी चीज़े भी होती है ..जिसमे गाने सुनने की बात ही अलग होती है ..आज हम आपको कंप्यूटर व लैपटॉप में सबसे बढ़िया व लोकप्रिय म्यूजिक प्लयेर के बारे में बताने वाले है जिसका …इस्तेमाल कर आप म्यूजिक का बढ़िया आनन्द उठा सकते है …
यह है कंप्यूटर व लैपटॉप के लिए सबसे बढ़िया म्यूजिक प्लेयर्स :-
-
Windows Media Player
यह म्यूजिक प्लेयर को तो आप सब ही जानते है …जो आपको हर कंप्यूटर व लैपटॉप में दिखाई दे ही देगा ..यह एक बहुत ही लोकप्रिय म्यूजिक प्लेयर है जिसके जरिये आप बहुत से गाने एक के बाद एक सुन सकते है …हलाकि यह प्लेयर विंडोस के इनस्टॉलेशन के साथ ही आता है ..जिसका इस्तेमाल कर आप म्यूजिक का लुत्फ़ उठा सकते है ….
-
MusicBee
यह एक बहुत ही बढ़िया म्यूजिक प्लेयर में से एक है जिसमे बहुत से फंक्शन्स दिए गये है जहाँ आप अपने हिसाब से प्लेलिस्ट का चुनाव कर …सभी गाने को मेनेज कर सकते है …इसमें डिजिटल इफ़ेक्ट के साथ साथ कई ऐसे प्रीसेट्स दिए है जहाँ गाने के हर इफ़ेक्ट को बदल बदल कर सुना जा सकता है …
-
VLC Media Player
यह एक विंडोस की तरह बहुत ही फेमस प्लेयर है …जो विडिओ को चलाने में काफी मदद करता है ..और साथ ही साथ इसमें आप गाने को बजा सकते है जहाँ यह हर म्यूजिक फोर्मेट को एक्सेप्ट कर चला सकता है …यह बिलकुल फ्री प्लेयर है
-
Dopamine
यह प्लेयर एक बहुत ही मजेदार है जिसमे आप अपने हिसाब से गाने का चुनाव कर इसमें प्ले कर सकते है साथ ही इसमें आप म्यूजिक के सभी थंबनेल्स को भी सेव करके रख सकते है …और गाने को ड्रैग करके इसमें चला सकते है …यह भी एक मुफ्त प्लेयर है जो MP3 से लेकर WAV तक के फॉर्मेट को सपोर्ट करता है ….
आशा करते है यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी और इन प्लेयर्स का आप अपने कंप्यूटर व लैपटॉप में उपयोग करना चाहेंगे