10-15हजार रुपए में फोन खरीदने के लिए बेस्ट फोन लिस्ट देखें-

भारत में स्मार्टफोन की कीमत घटते जा रही है लेकिन यह पता करना मुश्किल है कि कौन-सा फोन खरीदना बेहतर होगा. ऐसे में मीडिया जानकारी व रिव्यू के आधार पर बाजार में बिक रहे स्मार्टफोन की एक लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. यहां से चयन कर फोन खरीदने में आसानी होगी.

PC-justdial.com

Asus Zenfone Max Pro M1-

  • इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 5.99 इंच की फुल एचडी+डिस्प्ले है, ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU है.
  • फोन में रियर पर डुअल कैमरा (13+5 मेगापिक्सल) है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी.
  • यह फोन 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा.
  • फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलेगा.
  • 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है.

 

मोटो जी5एस प्लस-

  • मोटो जी5एस प्लस में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले.
  • 2GHz का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर.
  • 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज.
  • डुअल रियर कैमरा सेटअप, जिनमें दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं. इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3000mAh की बैटरी है.
  • इसकी कीमत 13,999 रुपये हो गई है.

 

Honor 7X-

  • सबसे पहले कीमत की बात करें तो 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है.
  • फोन ब्लैक,  ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा.
  • फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, किरिन 659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर.
  • 4 जीबी रैम, 32 और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
  • इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल है. कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.

 

Honor 9 Lite-

  • इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, 5.65 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.
  • फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
  • फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 2 रियर और 2 फ्रंट कैमरे हैं. रियर पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में भी 13+2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. कैमरे में 3डी ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट (बैकग्राउंड ब्लर), पैनोरमा जैसे फीचर्स मिलेंगे.
  • इसके अलावा फोन में 3000 एममएएच की बैटरी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है.
  • भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.