गाड़ी का नंबर मनपसंद मिल जाए तो क्या बात! वाकई दिल खुश हो जाए, तो सोचिए मत अगर मनपसंद यानि की फैंसी नंबर की बुकिंग करनी है तो फिर देर किस बात की. हम फैंसी नंबर बुकिंग करने की जानकारी दे देत हैं. इसके जरिए मस्तवाला नंबर बुक करा पाएंगे. इसके लिए भारत सरकार ने नई सुविधा चालू कर दी है जिससे कि फैंसी नंबरों की बुकिंग आम आदमी भी कर पाएगा.
जब हम वीआईपी (मंत्री, कलाकार) की गाड़ी का नंबर देखते हैं तो सोचने लगते हैं कि कैसे इनको 00000, 7777, 5656 जैसे आसान व आकर्षक नंबर मिल जाते हैं. हालांकि पहले यह सुविधा थोड़ी मुश्किल भरी थी लेकिन बीजेपी सरकान ने परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट से फैंसी नंबर बुकिंग करने की सुविधा जोड़ दिया है.
इससे पहले फैंसी नंबरों की बुकिंग गाड़ियों के शो रूम से होती थी. इसके लिए हजारों-हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे तब भी उम्मीद नहीं रहती थी कि नंबर मिलेगा या नहीं. लेकिन अब भारत सरकार के परिवहन विभाग ने इसे हर किसी के लिए सुविधाजनक बना दिया है. इस तरह के नंबर की बुकिंग करने के लिए हम आपको सबसे आसान सी विधि बता देते हैं.
फैंसी नंबर ऐसे करें बुक-
सबसे पहले मोबाइल कंप्यूटर पर परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट खोले या यहां क्लिक करें.
इसके बाद आपको पेज पर ऑनलाइन सर्विस का ऑप्शन मिलेगा. यहां पर क्लिक कर फैंसी नंबर पर क्लिक करें.
फैंसी नंबर पर जाते ही लॉग इन करने के लिए कहेगा. यदि आईडी नहीं बनाई है तो नीचे देखिए पब्लिक साइन अप का ऑप्शन मिलेगा.
इसके बाद नाम स्टेट, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को सही-सही भरें.
इसके बाद आगे की जानकारी को सुविधानुसार भरकर नंबर प्राप्त कर सकते हैं.
यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो कॉन्टेक्ट ऑप्शन पर जाकर मदद लें.