आज की तकनीक बहुत ही आगे निकल चुकी है और पहले जैसे अब काम स्लो नहीं बल्कि बहुत ही ज्यादा तेजी के साथ होने लगा है और इसका कारण केवल और केवल स्मार्टफ़ोन है और उसपर चलने वाला इन्टरनेट …..हम आपको हर वक़्त कुछ अच्छा और अलग बताने के कोशिश में लगे हुए रहते है ..और पूरी तरह से यही कोशिश करते की हम आपको जानकारी जो भी दे उसे पूरी तरह से दें …
आज भी हम आपको कुछ अच्छा और अलग बताने वाले है जिसके जरिये आपको काफी मदद मिलने वाली है …जैसे की आजकल KYC’s की बात करे तो उसमे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड अनिवार्य हो चुके है ठीक उसी प्रकार आज पैन कार्ड भी बहुत ही जरुरी हो चूका है और इसके बिना अब कोई भी प्राइवेट व सरकारी काम नहीं चलता है …और यही एक बात है जो इनकम टैक्स से लेकर सभी दस्तावेजो तक हमे इसकी जरुरत बहुत ही ज्यादा पड़ती है
इन्ही सभी वजहों से आज लोग पैन कार्ड को बहुत ही तेजी से बनावा रहे है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है ..यदि आपने व आपके परिवार में से किन्हीं ने पैन कार्ड को अप्लाई किया हुआ है और इसका ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते है तो यह पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है …..तो आइये जानते है पूरी जानकारी को …
ऐसे कर सकते है अपने पैन कार्ड की ट्रैकिंग :-
जैसे की यदि आपने खुद से या कही किसी कैफ़े में जाकर अपना पैन कार्ड बनवाने के लिए दिया हुआ है तो वहां से आपको एक acknowledment मिला हुआ होगा जहाँ पर उसमे कुछ यूनिक अंक मौजूद होंगे …बस आपको सिर्फ इसी की जरुरत है …
- सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा ..उसमे आपको पहले बॉक्स में PAN – New/Change Request वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
- अब आपके सामने एक अगला बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको acknowledment नम्बर डालना होगा
- और आखिर में आपको कैप्चा फिल करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है
- इतना करने के बाद आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई देने लगेगा ..