आज तकनीक बहुत ही ज्यादा आगे निकल चुकी है और बहुत तरक्की भी कर रही है ..पहले के हिसाब से अब जमाना बिलकुल भी नहीं रहा क्युकी पहले से ज्यादा अब हम बहुत ही फ़ास्ट हो चुके है …और हमारा काम बहुत ही तेजी के साथ होने लगा है ..आज हमारे पास कंप्यूटर से लेकर लैपटॉप और साधारण फ़ोन से लेकर एक स्मार्टफ़ोन तक का विकल्प हमारे पास मौजूद है …
आज हम भले ही टाइम से पीछे हो जाए लेकिन इन सब तकनीक के होने से हम अपना काम जल्द से जल्द पूरा कर ही लेते है और इसके लिए हमे कही भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि सभी काम हमारे स्मार्टफ़ोन से ही पुरे हो जाते है …आज हम आपको ऐसी बढ़िया जानकारी देने वाले है जिसके जरिये आपका समय सही हो जाएगा और आप रोजाना ट्रेन के सहारे सफ़र करते है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है …
आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताएँगे जिसके जरिये आप घर बैठे या कही पर भी अपने ट्रेन के स्टेटस को मिनट बाई मिनट ट्रेस कर सकते है और इसके स्टेटस को जान सकते है …इस एप्प के जरिये आप यह भी पता लगा सकते है की आपकी ट्रेन कहा और कब पहुची और कौनसे स्टेशन पर खड़ी है ..तो आइये जानते है उस एप्प के बारे में …
ऐसे मिनट बाय मिनट ट्रेन का स्टेटस पता कर सकते है आप :-
- जिस एप्प की हम बात कर रहे है इस एप्प का नाम है where is my train यानी इसका नाम ही कुछ ऐसा है जिससे समझ आ जाता है ..और यह आपको आसानी से प्ले-स्टोर में मिल जाएगा
- आप इस एप्प को डाउनलोड कर ले और ओपन करे ..इसके बाद आप अपने हिसाब से भाषा का चयन करे ..
- इतना करने के बाद आप अपनी ट्रेन को तीन तरीके से ट्रेस कर सकते है स्टेशन कोड से, ट्रेन नंबर से और ट्रेन नाम से
- हम आपको स्टेशन कोड के जरिये समझा रहे है …आप स्टेशन कोड को डालेंगे तो आपके सामने पूरी ट्रेन्स की लिस्ट आ जायेगी उसमे आप जिस किसी भी ट्रेन पर क्लिक करेंगे तो वह ओपन हो जायेगी
- अबी आपको एक ट्रेन का सिम्बल दिखाई देगा और वो ही आपको बताएगा की ट्रेन आपकी किस लोकेशन पर चल रही है और खड़ी है ..
- इसके बाद यदि आप उस ट्रेन में है तो आप अगले व पीछे स्टेशन की दुरी भी देख सकते है …दाई ओर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके