रेल मंत्रालय और IRCTC आये दिन रेलवे के नियमों और टिकट्स बुकिंग में कुछ न कुछ नए बदलाव और सुधार करतें रहतें हैं, इसी तरह के बदलाव में एक नयी योजना शुरू हुई जिसका नाम है प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग।अब यह हम आप पर छोड़ते हैं कि यह स्कीम फायदेमंद है या घाटे का सौदा आप ही तय करें।
प्रीमियम तत्काल सभी तो नहीं पर ज़्यदातर ट्रेनों में शुरू कर दी गयी है। इसमें आपको कुल उपलब्ध सीट्स में हर 10% सीट्स के काम हो जाने पर 10-30% ज्यादा चार्ज किया जायेगा अर्थात टिकट्स के दाम सीट्स की संख्या कम होने के साथ बढ़ते जायेंगे। इससे जुड़े कुछ नियमों के बारे में हम आपको बता देतें हैं-
- प्रीमियम तत्काल टिकट्स की टाइमिंग भी तत्काल टिकट्स के जैसी ही होगी, यानि 10AM AC के लिए और 11AM नॉन-AC के लिए।
- इस टिकट को आप सिर्फ और सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या एप्प से ही बुक कर सकतें हैं।
- कोई एजेंट इस टिकट को नहीं बुक कर सकता।
- इस टिकट का कोई रिफंड नहीं मिलता।
- इस टिकट सुविधा में RAC और वेटिंग टिकट्स नहीं मिलते।
- बच्चों के भी फुल टिकट्स ही लगेंगे।
- इस सुविधा में किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।
- डायनामिक फेयर चार्जेज टिकट्स को महंगा बना देंगे, आखिरी के उपलब्ध टिकट्स दोगुने से भी महंगे हो जायेंगे।
- बुकिंग करते समय आईडी कार्ड जरुरी होगा।
यह टिकट बुकिंग सुविधा उन यात्रियों के लिए बेहतर है, जिन्हे किसी भी हालात में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना है। लेकिन आम यात्रियों के लिए यह सुविधा बेहतर विकल्प नहीं हैं।