आरबीआई ने नोटबंदी के बाद 100 रुपए का नया नोट लाने का फैसला किया है। इसका फोटो भी पब्लिश कर दिया है ताकि हमें पहचान करने में दिक्कत ना होगा। इस नोट की कुछ खास बातें हैं जो कि हमें जाननीं चाहिए। इससे हमें धोखा नहीं मिलेगा और दुसरा फायदा यह होगा कि नया नोट मिलने पर लेने से डर नहीं लगेगा।
आरबीआई द्वारा सौ रूपए के नए नोट का फोटो शेयर करना और उसकी जानकारी लोगों तक देने का मतलब यही है कि हम आने वाली करेंसी से अवगत हो जाएं। कई बार ऐसे केस देखने को मिलते हैं कि नए नोट देने पर सामने वाला लेने से कतराता है और लेने से साफ मना कर देता है। इसके बाद बात बढ़ती जाती है और हाथापाई की नौबत कर आ जाती है जबकि इसमें गलती दोनों की नहीं होती है। इसलिए जानकारी ले लिजिए और दुसरों को भी दिजिए।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सौ रुपए के नए नोट को जारी करने की घोषणा की है। सौ रुपए का नया नोट देखने में काफी आकर्षण है। इसमें भारतीय विरासत को दिखाया गया है जो कि काफी रोचक है। आरबीआई के इस नए नोट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है।
नए नोट की खास बातें
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि जल्द ही 100 रुपये का नोट बैंक जारी करेंगे।
- इस नए नोट के जरिए देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है। नोट के पीछे “रानी की वाव” दर्शाया गया है।
- नोट का मूल रंग लैवेंडर है।
- इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत होंगे।
- नोट का साइज 66 एमएम गुणा 142एमएम है।
- हम आपको फोटो भी दे दिए हैं जिससे कि पहचान करने में मदद मिलेगी।
- जल्द ही ये नया नोट मार्केट में आ जाएगा।
- इससे पहले आरबीआई 500, 200, 10, 50 के नोटों में बदलाव ला चुका है।
- यदि नया नोट मिलता है तो एक बार इंटरनेट पर अवश्य चेक करें कि क्या ये नोट आरबीआई ने मार्केट में लान्च किया है या नहीं।
- यह जरूर याद रखें कि पुराना 100 रुपए का नोट बंद नहीं हुआ है।