स्मार्टफ़ोन आज के युग का सबसे फायदेमंद यंत्र है जिसके जरिये वो सभी सारे काम संभव है जो एक कंप्यूटर में किये जाते है ..साइंस ने हमारे इतने सारे काम आसान कर दिए है की जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है और इतने अविष्कार कर दिए है जो हमे किसी भी काम को करने के लिए कठिन नही बाकि आसानी होती है …
स्मार्टफ़ोन में कई ऐसी चीज़े उपलब्ध होती है जिसके जरिये हमारे बहुत से काम होते तो है पर उसके अलावा उसमे कई ऐसी चीज़े भी मौजूद होती है करने को जो हमे कभी भी बोर होने नही देती है बल्कि उतना ही काम को मजेदार बनाती है ..मार्केट में आज ऐसे ऐसे फ़ोन्स आ चुके है जो सभी सारे कैमरे को भी तक फेल कर दिए है..
ठीक वैसे ही कई ऐसे एप्प्स भी है जिसके जरिये हम रियलिटी से निकलकर आसमान तक जा सकते है बल्कि हवा में भी उड सकते है …आज हम आपको ऐसे एप्प के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप अपनी फोटो को हवा में उड़ता हुआ बना सकते है जिसे फोटोशोप भी नहीं बना सकता है उतना क्लेअरिटी से…तो आइये जानते है इस एप्प के बारे में …
इस एप्प से बना सकते है हवा में उडती हुयी तस्वीर :-
- इस एप्प का नाम है Fly camera जो आपके फ़ोन के प्ले-स्टोर में आसानी से मिल जाएगा
- आपको इस एप्प को डाउनलोड करना है
- इसके बाद इस एप्प को ओपन करना है उसमे आपको Lets Fly के बटन पर क्लिक करना है ..
- इतना करने के बाद आपको उस फोटो को क्लिक करना है जिसे आप एडिट करना चाहते है
- क्लिक करते ही अब आप उस सामान यह इन्सान को हटा दे और उसके बैकग्राउंड की फोटो को क्लिक करे
- इतना करने के बाद आपके सामने फोटो आ जाएगी उसपर से उस चीज़ को हटा दें जिसे आपको हटाना है इतना करने के बाद आपकी फोटो हवा में उडती हुयी बन जायगी
खैर जब आप इस एप्प को डाउनलोड करोगे तब इसमें पूरी प्रोसेस के जरिये आप भी इसे आसानी से बना लोगे …