आजकल की तकनीक बेहद ही आगे निकल चुकी और वो सब सारे काम स्मार्टफ़ोन से हो जाते है जो एक कंप्यूटर व लैपटॉप में हो जाते है …आज हम 2018 में है और देखते ही देखते यह साल भी तेजी से गुजरता चला जा रहा है और हमे इस साल एक से बढ़कर एक चीज़े देखने सिखने और सुनने को मिली …और वैसे ही उतनी तेजी के साथ हमने जानकारियां आपके साथ शेयर की है और आगे भी करते रहेंगे ..
आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है ..आज हम कंप्यूटर के टॉपिक को आपके सामने पेश करेंगे जिसमे आपको दो ऐसे तरीके बतायेंगे जो जिससे आप अपने कंप्यूटर व लैपटॉप की सारी जानकारी को बेहद ही आसानी से देख पाएंगे ..खैर ये जो जानकारी आपको बताने वाले है ये बहुत से लोगो को पता भी हो सकती है क्योंकि यह जानकारी बेहद ही बेसिक सी है …लेकिन यह पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी होगी जिनको यह चीज़ नही आती है ..और वे लोग अपने कंप्यूटर की पूरी जानकारी नही रख पाते है …
इन दो तरीको से पता कर सकते है अपने कंप्यूटर की सारी जानकारी को :-
पहला तरीका
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप में जाए
- उसके आप आपको My Computer और This PC के आइकॉन में जाना है और वहां राईट क्लीक करके properties पर क्लिक करना है
- इतना करने के बाद आपक सामने इन्फोर्मेशन आ जाएगी जिसमे आप अपने कंप्यूटर व लैपटॉप के प्रोसेस्सर के बारे में जान सकते है साथ ही आपको रैम की जानकारी भी मिलेगी
दूसरा तरीका
- आपको अपने सर्च बॉक्स में जाना है और रन एप्प को सेलेक्ट करना है या फिर आप विंडोज key+ R बटन दबा सकते है तो यह डायरेक्ट इमेज में बने बॉक्स की तरह ओपन होगा
- इसके बाद आपको इसमें Msinfo32 टाइप करना है और ओके बटन दबाना है …
- इतना करने के बाद आपके कंप्यूटर की पूरी हिस्ट्री को आप देख सकते है और इसमें आपको आपके कंप्यूटर की मेमोरी के साथ साथ वर्जन और भी बहुत कुछ जानकारी मिल जायेगी
उम्मीद करते है हमारे द्वारा इस कंप्यूटर की जानकारी देने से आपको काफी मदद मिलेगी ..और भी ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारी साईट से जुड़े रहे ..धन्यवाद