यह एप्प मदद करेगा सिग्नेचर(Sign) करने व बनाने में

आज सभी चीज़े एडवांस हो चुकी है और इस बात से सभी लोग बेहद ही अच्छे तरीके से वाकिफ है ..डिजिटल दुनियां में सभी चीज़े डिजिटल ही है यहाँ तक की लोग की sign भी …आप हम सभी लोग कागज़, दस्तावेजो व बैंको में अपना एक सिग्न करते है और सिग्नेचर हर लोगो की अपनी अपनी पहचान का जरिया होता है जिसे अन्य लोगो की आइडेंटिटी पहचानने में मदद करती है …

पहले की ज़माने की बात की जाए तो लोग उस वक़्त निरकछर हुआ करते थे और लोग sign नही बल्कि अंगूठा लगाया करते थे क्यूंकि यह सबसे एक अलग और अनोखा तरीका होता है जिससे व्यक्ति को आसानी से पहचाना जा सकता है…वैसे तो सिग्न व्यक्ति का एक ही होता है लेकिन आज भी 50 फीसदी लोग ऐसे जो अपने सिगनेचर को एक नहीं रखते बल्कि अनेक रखते है …

हम अपने सिगनेचर को बदलने के लिए स्वतंत्र है और जब चाहे तब हम अपने इस सिगनेचर को बदल सकते है लेकिन इसके लिए हमे प्रमाण देना होता है लेकिन कई छोटी छोटी जगहों के लिए इसकी आवश्यकता नही होती है …यदि आप अपने सिगनेचर को बदलना चाहते है और आप अपने नाम के किसी सिगनेचर को देखना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक एप्प लाये है जहाँ आपको आपके नाम की बहुत सी signs मिलेगी

इस एप्प से कर सकते है सिगनेचर को क्रिएट :-

  • सबसे पहले आपको एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिसका नाम Signature Creator है
  • आप इस एप्प को डाउनलोड कर लें और इनस्टॉल कर लें ..
  • इसके बाद आप इसमें Auto mode पर जाकर अपने नाम को यहाँ टाइप करे और आपके सामने आप ही के नाम से कई सारे सिगनेचर आ जायेंगे
  • आप Manual mode में जाकर आप खुद की हैंडराइटिंग से अपने signs को बना सकते है ….
  • इस सिगनेचर को आप सेव कर सकते है और आवश्यकता अनुसार इसे ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते है किसी भी काम के लिए

उम्मीद करते है दोस्तों इस जानकारी से आपको लाभ होगा और इस एप्प के इस्तेमाल करने से आपको मजा भी आएगा ..ऐसी जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे धन्यवाद

 

 

2 Replies to “यह एप्प मदद करेगा सिग्नेचर(Sign) करने व बनाने में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.