देश के सबसे बड़े बैंक State Bank Of India ने 1300 ब्रांच का IFSC Code बदल दिया है। इन बदले गए आईएफएससी कोड की पूरी जानकारी और लिस्ट हम आपको दे रहे हैं जिसके जरिए आप पता कर पाएंगे कि इस लिस्ट में आपका अपना ब्रांच है या नहीं। और यदि है तो फिर उसका कोड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
क्यों बदला कोड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने छह सहयोगी बैंको के साथ साझेदारी करने के बाद अब करीब 1300 बैंक की शाखाओं के नाम के साथ आइएफएस कोड में बदलाव कर दिया है। वहीं पिछले साल 2017 में एसबीआई ने छह बैंक और भारतीय महिला बैंक के साथ विलय किया था और इसके साथ ही बैंक का आकार वैल्यूएशन भी बढ़ गया था। एसबीआई की अधिकारिक वैबसाइट पर इस सूची को जारी किया है और साथ ही इसमें नए के साथ पुराने कोड दिए है।
अब छह बैंक से साझेदारी करने के बाद ही एसबीआई दुनिया 53वां सबसे बड़ा बैंक बन गया है। वहीं 30 जून 2018 को बैंक कुल संपत्ति करीब 33.45 लाख रुपए थी और इस साल की पहली तिमाही खत्म होते वक्त डिपॉजिट, लोन, ग्राहक संख्या के साथ शाखाओं के हिसाब से एसबीआई की कुल शाखाएं 22,428 थी।
ऐसे प्राप्त करें नए लिस्ट
- वैसे तो आप इसकी जानकारी ऑनलाइन भी ले सकते हैं।
- साथ ही एसबीआई के हेल्पलाइन पर कॉल कर के प्राप्त कर सकते हैं।
- साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि नए लिस्ट का PDF चाहिए तो फिर यहां पर क्लिक करें।