शाओमी रेडमी 5ए, नोकिया 2 और मोटो सी प्लस से ध्यान खिंचने के लिए पैनासोनिक कंपनी ने नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की बात कह दी है. केवल ना नही, बल्कि सस्ता में तीन जीबी रैम के साथ और भी तमाम फीचर्स दे रही है जो कि लोगों को पसंद आएगा. इस फोन को देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने शोओमी को पछाड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पैनासोनिक इस फोन का नाम Eluga I9 है. इस फोन को फ्लिपकार्ट पर शुक्रवार से खरीदा जा सकेगा.
पैनासोनिक का ये मॉडल देखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स दे रहा है. खासकर इस फोन की रैम स्पेश ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेगी. इसके अलावा कैमरा और अन्य चीजें भी दमदार बताई जा रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि आज के मोबाइल यूजर्स की पसंद और डिमांड के आधार पर ही तैयार कर उतारा गया है. इससे शाओमी रेडमी 5ए, नोकिया 2 और मोटो सी प्लस को झटका लगने की बात कही जा रही है. विशेष रुप से जानने के लिए आइए देखते हैं, इसके और फीचर्स-
Panasonic Eluga I9 की खास बातें-
- इस फोन की सबसे खास बात है कि तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिल रहा है. 32 जीबी की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है.
- फोन में 2500mAh की बैटरी है.
- इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है.
- डुअल सिम, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 1.2GHz क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर है.
- फोन कैमरे की बात करे तो 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश लाइट है.
- इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB है.