गूगल मेप – अब हिंदी में
आज दिनांक २२-जुलाई-२०१४ से गूगल ने भारतीय भाषाओं में अपनी सेवाओं की कड़ी में एक बड़ी छलांक लगाते हुए “गूगल मेप” को हिंदी भाषा में भी प्रारंभ कर दिया है.
गूगल ने अपने भारत के ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर इसकी घोषणा की.
अब, हिंदी में मेप का उपयोग करते समय आपको अपने आसपास के सारे स्थानों के नाम हिंदी भाषा में दिखेंगे. इसके अलावा सारे निर्देश व सूचनाएं भी हिंदी में रहेंगी.
कैसे चुने गूगल मेप में हिंदी भाषा का विकल्प
गूगल मेप (नक्शे) को हिंदी में उपयोग करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.:
१. मोबाइल पर : मेप का हिंदी में उपयोग करने के लिए अपनी मेप कि सेटिंग्स में ‘हिंदी’ को चुनना होगा .
२. कंप्यूटर पर : यदि आप कंप्यूटर ब्राउजर से गूगल मेप प्रयोग कर रहे है तो, आपको मेप पर जाने से पहले, गूगल के होम पेज पर निम्न ‘हिंदी’ के लिंक पर क्लिक करके हिंदी चुनना होगा. उसके बाद आप गूगल पेज के एप मेनू से ‘नक्शे’ पर जाकर “हिंदी मेप” प्रयोग कर सकते है.
फिर
हिंदी के नक्शे में आपको शहर, जगह, सड़क, पार्क, स्कूल सहित हर महत्वपूर्ण जगह के नाम हिंदी में मिलेंगे.
गूगल में यह हिंदी नक्शे अंग्रेजी मेप में दिखने वाले स्थानों के नाम का हिंदी में अनुवाद करके बनाये है और साथ ही इस बात का ध्यान रखा है कि ये उस स्थान कि आम बोली व् जबान के अनुरूप हो.
यदि आपको गूगल मेप में किसी प्रकार कि त्रुटि या कमी लगती है, तो आप निम्न स्थान पर बता सकते है: