आपके ब्लॉग पर होने वाले कमेन्ट / टिपण्णी कि सुचना आप तुरंत SMS से भी प्राप्त कर सकते है.
कैसे ?
यदि आप इन्टरनेट के अनुभवी है , तो >> यहाँ जाएँ और आगे कि वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें
नहीं तो नीचे विस्तार से बताया गया है.
इसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकारहै:
१. अपनी ब्लॉग पोस्ट का “कमेन्ट फीड यूआरएल (Comment Feed URL) पता करें.
आपके ब्लॉग का यूआरएल इस प्रकार का रहेगा.यहाँ ‘hindikhet’ और ‘hindiinternet’ कि जगह अपने ब्लॉग का पता डालें.
वर्डप्रेस |
http://hindikhet.wordpress.com/comments/feed/
|
ब्लॉग स्पोट |
http://www.hindiinternet.com/feeds/comments/default
|
२. नीचे या ‘Use’ पर क्लिक करें .
या यहाँ जाएँ
>> https://ifttt.com/recipes/113793-get-notification-of-any-blogger-blog-comments-via-sms
३. IFTTT.com कि वेबसाइट पर “Use Recipe” पर क्लिक करें
४. IFTTT.com कि वेबसाइट पर पर रजिस्ट्रेसन / पंजीकरण करें और फिर लोगिन/ साइन इन
५. अगले पेज पर, “Activate these Channels first” पर जाएँ और “Feed Channel” के “Activate” बटन पर क्लिक करें और निर्देश का पालन करें.
६. “Feed Channel” के “Activate” होने के बाद SMS के “Activate” बटन पर क्लिक करें,
– यहाँ आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा.
– यदि आप “अमरीका” से नहीं है, तो मोबाइल नंबर निम्न प्रकार से दें
00
|
Country Code | Mobile Number |
ऊपर दिए गए फोर्मेट में अपना मोबाइल नंबर डाल कर “Send PIN” क्लिक करें , आपके मोबाइल पर एक पिन आएगा, इसे आप वहाँ डालकर “Activate” दबाएँ.
आपका SMS एक्टिवेट हो गया . “Done” पर क्लिक करें
बधाई हो , आपके ब्लॉग के कमेन्ट के लिए एसएमएस (SMS) सूचना कि सेटिंग हो गयी, अब आपको अपने हर कमेन्ट कि सुचना SMS के माध्यम से तुरंत मिल जायेगी.
किसी प्रकार के प्रश्न कि स्थिति में आप यहाँ कमेन्ट में लिखें, मुझे तुरंत SMS द्वारा सुचना मिलेगी और आप कि शंका के समाधान के लिए हाजिर होंगे.”हिंदी इन्टरनेट” पर आने के लिए बहुत आभार.
"हिंदी इन्टरनेट" पर आने के लिए बहुत आभार.
Bahot Acha he
Bahot Acha he