ब्लोगर पर नयी पोस्ट लिखने के बाद उसको अपने सोशियल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर डालना तो एक निहायत ही जरुरी प्रक्रिया है.
कितना अच्छा हो कि इधर आप अपने ब्लॉग में पोस्ट पकाशित करें और उसी समय वही पोस्ट आपके फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस इत्यादि पर शेयर हो जाये, वो भी ऑटोमेटिक.
लेकिन ये न सिर्फ संभव है बल्कि, बहुत ही आसान भी. और इसे संभव बनाया है “ifttt.com” ने .
IFTTT – IF This Then That (ऐसा होने पर ऐसा करें )
यह वेबसाइट आपको बहुत प्रकार के आपकी ऑनलाइन पोस्ट व् गतिविधियों को ऑटो-मेट यानि स्वचालित करने में मदद करती है, जिससे न सिर्फ आपके समय कि बचत होती है बल्कि आप अपने सन्देश को ज्यादा लोगों तक बहुत ही कम प्रयास में पहुंचा सकते है.
यहाँ मैं अपने ब्लॉग हिंदी इन्टरनेट को फेसबुक से जोडने के स्टेप्स छाप रहा हूँ, ये स्टेप्स संख्या में ज्यादा लग रहे होंगे लेकिन यकीन मानों सब १-२ सेकंड के ही है और बहुत कि आसानी से संपन्न हो जाते है.
१. पहले आप ifttt.com पर जाकर रजिस्ट्रेसन/ पंजीकरण करें.
https://ifttt.com
३. फिर अपना “This” यानि पहला अकाउंट चुने. उसके लिए “this” पर क्लिक करें.
४. ब्लोगर का चुनाव करें
५. गूगल अकाउंट से लोगिन कर के, इस एप (सॉफ्टवेर) को आपके ब्लोगर अकाउंट को प्रयोग करने की अनुमति दे.
६. इस दौरान, आप ब्लोगर में से कौन सी ब्लॉग चुनना चाहते है, उसका चुनाव करें.
७. फिर एक पहले अकाउंट(यानि ब्लॉग) पर होने वाली क्रिया चुने. जैसे नयी पोस्ट प्रकाशित कि.
८. “Create Trigger” बटन पर क्लिक करें
९. “That” पर क्लिक, यानि दूसरे अकाउंट का चयन.
>> इफ दिस देन देट(IFTTT) पर जाएँ
"हिंदी इन्टरनेट" पर आने के लिए बहुत आभार.