हिंदी भाषा के लोगों द्वारा सबसे ज्यादा लाइक किये गए फेसबुक पेज – Top liked facebook Page by Hindi users

पुरे भारत के फेसबुक प्रयोगकर्ता 

भारत में फेसबुक आज बड़ी तेज गति से आगे बढ़ रहा है. यदि फेसबुक के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो पुरे भारतवर्ष  में 10 से 15 करोड़ लोग हर महीने फेसबुक का सक्रियता से प्रयोग कर रहे है.

हिंदी भाषा के फेसबुक प्रयोक्ता 

उसके बाद नजर डालते है, उन लोगों पर जिन्होंने फेसबुक पर अपने लिये ‘हिंदी’ भाषा चयन कर रखी है. हालाँकि ये आंकडे वास्तविक हिंदी भाषी फेसबुक प्रयोक्ताओं की संख्या से बहुत कम होंगे क्यों कि ज्यादातर हिंदी भाषी लोग भी इंग्लिश भाषा में फेसबुक का प्रयोग करते है.
यानि १० से १५ लाख लोग पूरी तरह हिंदी भाषा में हर महीने सक्रियता से फेसबुक का प्रयोग करते है.
अब नजर डालते है भारत के सबसे ज्यादा लाइक किये गए हिंदी फेसबुक पेज पर. हालाँकि इनमे कुछ में अंग्रेजी भाषा की सामग्री भी होती है, पर ये पेज हिंदी भाषा को जानने वालों द्वारा सबसे ज्यादा लाइक किये गए है.
 इन सब पेज के पुरे लाइक की संख्या के अनुसार इन पेजों की रेंकिंग अलग हो सकती  है, पर  यहाँ उस पेज पर  हिंदी भाषा के लोगों के लाइक की संख्या के अनुसार उसके स्थान का चयन किया गया है. 
एक बात और ये पेज रेंकिंग  फेसबुक द्वारा मेरे पेज से जुड़े लोगों के लाइक के अनुसार भी फेसबुक द्वारा प्रभावित है, इसलिए ऐसा जरुरी नहीं है कि सभी के लिये ही ये पेज रेंकिंग उपयोगी साबित हो, पर हाँ यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो पूरी संभावना है की आपके लिये भी ये रेंकिंग उपयुक्त है.

हिंदी भाषी लोगों में सबसे ज्यादा पसंद किये गए फेसबुक पेज 

प्रथम स्थान :  नरेन्द्र मोदी 

– २ करोड़ से भी ज्यादा लाइक के साथ भारत के प्रधानमंत्री श्री  ‘नरेन्द्र मोदी’ फेसबुक पर प्रथम स्थान पर है.

द्वितीय स्थान : दैनिक भास्कर 

– द्वितीय स्थान पर बहुत बड़े अंतर के बाद  3,681,354 लाइक के साथ दूसरे स्थान पर है दैनिक भास्कर 
– दैनिक भास्कर हिंदी में छपने वाला अखबार है, और उसके अतिरिक्त अन्य मीडिया चैनल भी चलता है.

तृतीय स्थान : वसुंधरा राजे 

– फेसबुक लाइक के मामले में 2,707,543  लाइक के साथ राजस्थान की वर्तमान मुख्यमंत्री तीसरे स्थान पर है.

चतुर्थ स्थान : आज तक 

– 8,117,000  लाइक के साथ आज तक फेसबुक पर हिंदी भाषी पेजों में चौथे स्थान पर काबिज है.

पंचम स्थान : बी बी सी – हिंदी 

– भारत के लोगों को BBC पर हिंदी समाचार सुनना कितना पसंद है, इसी का कारण है कि बीबीसी को 2,406,188 लोगों ने फेसबुक पर लाइक किया है. 

छठा स्थान : दैनिक जागरण 

– भारत में हिंदी भाषा में सबसे प्रचलित अख़बारों में से एक ‘दैनिक जागरण’ फेसबुक पर 4,380,686  लाइक के साथ छठे स्थान पर है.

सप्तम स्थान : बाबा रामदेव

– देश और दुनिया में भारत की योग विद्या का डंका बजाने और लोगों को आयुर्वेद और स्वदेशी के प्रयोग के लिये प्रेरित करने वाले योग गुरु “बाबा रामदेव जी’ फेसबुक पर लाइक में 3,375,275 लाइक के साथ सातवे स्थान पर है.

अष्टम स्थान : भारतीय क्रिकेट टीम

– हालाँकि ये पेज वाले फेसबुक
पर हिंदी में गलती से भी कुछ पोस्ट नहीं करते फिर भी हिंदी भाषी लोगों के लाइक के
मामले में यह पेज 18,679,482 लाइक के साथ  आठवें स्थान पर है.

नवम स्थान : जी न्यूज हिंदी 

– 3,034,824 लाइक के साथ न्यूज मीडिया से भास्कर और जागरण के बाद “जी न्यूज” भी टॉप 10   में है.

दशम स्थान : ए बी पी न्यूज 

– नाम चाहे अंग्रेजी लगता हो, पर ‘ए बी पी न्यूज’ हिंदी में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज चैनल में से एक है.
– यह 6,186,469 लाइक के साथ दसवें स्थान पर है.

पूरी लिस्ट इस प्रकार है.

फेसबुक पेज
हिंदी भाषा रेंक
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30

हिंदी भाषा के लोगों द्वारा सबसे ज्यादा लाइक किये गए फेसबुक पेज, Top liked facebook Page by Hindi users

3 Replies to “हिंदी भाषा के लोगों द्वारा सबसे ज्यादा लाइक किये गए फेसबुक पेज – Top liked facebook Page by Hindi users

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.