आपका कंप्यूटर थोडा स्लो चल रहा है? फिर ये उपाय आपकी कंप्यूटर की कार्यक्षमता को जरुर बढ़ाएंगे. आपके विंडोज के वर्जन के अनुसार इसके स्टेप्स में थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है लेकिन फिर भी ये आप्शन आपको आसपास ही मिल जायेंगे.
१. जेट-क्लीन वन क्लिक पीसी टूल
– ये टूल आपके कंप्यूटर में पैदा हुए सोफ्टवेयर कचरे को साफ करता है. इससे कंप्यूटर में जगह भी बढती है और आपकी कंप्यूटर की मेमोरी में नए सॉफ्टवेर फास्ट लोड होते है.
– यदि आपके कंप्यूटर में ‘रेम’ मेमोरी कम है और बहुत सारे अनवांछित प्रोग्राम उसकी मेमोरी को घेरे बैठे है तो यह रेम से बहुत सारे मेमोरी स्पेस को भी खाली करा देता है. इसके आलावा भी इसमे कई आप्शन है जो कंप्यूटर की कार्यक्षमता को बढ़ाते है.
२. अपने कंप्यूटर को ‘बेस्ट परफोर्मेंस’ के लिये सेट करें.
– यदि आप अपने कंप्यूटर की कार्यक्षमता बढाने के लिये कुछ एनिमेशन और विंडो के लुक के साथ समझौता करने के लिये तैयार है तो निचे दिए उपाय से कंप्यूटर की बेस्ट परफोर्मेंस सेट्टिंग को चालू करें.
- अपने कंप्यूटर के “कण्ट्रोल पेनल” में जाएँ.
- Performance लिख कर सर्च करें.
- “Adjust the appearance and performance of Windows” पर क्लिक करें.
-
ये विंडो खुलेगी, इसमें “Adjust for best performance” पर क्लिक कर के ‘Apply’ कर दें.
३. डिस्क क्लीन और डी-फ्रेगमेंट
- यहाँ पर “Disc Clean” और “Disc Deframenter” ये दो टूल मिलेंगे, इनको रन करने से आपकी कंप्यूटर की सारी फाइल व्यवस्थित हो जाती है और पुरानी कचरा फाइल साफ हो जाती है, जिससे कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है.
-
ये टूल या तो आपको “Properties” पर क्लिक करते ही मिल जायेंगे, नहीं तो “Properties” में फिर “Tools” में जाकर मिलेंगे.
४. स्टार्ट अप प्रोग्राम
- अपने “Startup” प्रोग्राम में से अनवांछित प्रोग्राम हटाएँ. StartUp प्रोग्राम वे प्रोग्राम है जो अपने कंप्यूटर के स्टार्ट होने के साथ ही स्टार्ट होते हैं, जिससे कंप्यूटर के स्टार्ट होने में ज्यादा समय लगता है.
- इसके लिये आप , “Window + R की” दोनों के एक साथ दबाए, फिर खुलने वाली रन विंडो में “msconfig” टाइप करें और एंटर करें.
- फिर खुलने वाली विंडो में , “Startup” टेब में जाकर, जो प्रोग्राम आपको कंप्यूटर स्टार्ट होते ही नहीं चाहिये उन्हें ‘Disable’ कर दें.