यदि आप किसी आपातक़ालीन स्थिति में है और अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन के बारे में जानना चहहते है, तो इसके लिए भारत सरकार ने एक मोबाइल एप जारी किया है। “इंडीयन पुलिस ऐट योर कॉल” नाम से उपलब्ध इस एप के माध्यम से आप किसी भी स्थान से अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन ना नम्बर जान उन्हें कॉल कर सकते है।
Indian Police at your Call मोबाइल एप
यह एप आपके जीपीएस लोकेशन के अनुसार आपको नज़दीकी पुलिस स्टेशन की लोकेशन और विवरण दिखाएगा जिससे आप कम समय में आसानी से अपने पास के ही पोलिस स्टेशन तक पहुँच सकें।
इस एप में आपको नज़दीकी पुलिस स्टेशन की लोकेशन, रूट के साथ ही आपको पुलिस स्टेशन का फ़ोन नम्बर, जिले के पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर और जिले के एसपी का नम्बर भी दिखाई देगा और एप से सीधे ही आप कॉल कर सकेंगे।
इस एप को आप निम्न लिंक से डाउनलोड कर सकते है: