हिंदी और अन्य कई भारतीय भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है. कंप्यूटर और इन्टरनेट पर हिंदी को देवनागरी लिपि में लिखने और पढ़ने के लिये “यूनिकोड स्टेंडर्ड” में देवनागरी लिपि के सभी अक्षर और चिन्ह शामिल किये गए है.
यूनिकोड (Unicode – Universal Character Set ) विश्व की सभी लिपियों और लेखन पद्धतियों के अक्षर और चिन्ह को कंप्यूटर और इन्टरनेट पर लिखने, प्रोसेस करने और पढ़ने के लिये तकनीक और स्टेंडर्ड उपलब्ध करता है.
निम्न यूनिकोड का प्रयोग हिंदी या अन्य देवनागरी लिपि कि भाषा में कोई कंप्यूटर, मोबाइल या वेब प्रोग्राम और ऐप बनने के लिये होता है.
देवनागरी लिपि के अक्षर और चिन्हों के यूनिकोड की पूरी सूची यहाँ देखें.
http://www.unicode.org/charts/PDF/U0900.pdf