अभी कुछ समय से ऑनलाइन खरीददारी में तेजी से प्रगति हुई है और विशेषकर लोगों का फ्लिप्कार्ट पर भरोसा मजबूत हुआ है |
यदि आप इन्टरनेट पर ब्लॉग या वेबसाइट चलाते है तो फ्लिप्कार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और अच्छा साधन बन सकता है | खासकर यदि आप हिंदी भाषा में या भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिये वेबसाइट /ब्लॉग चलाते है तो फ्लिप्कार्ट का यह प्रोग्राम विशेष रूप से उपयोगी होगा |
इस कार्यक्रम से जुडने के बाद आप फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध किसी भी सामान का लिंक या ‘विजेट’ अपनी वेबसाइट/ब्लॉग पर डाल सकते है और यदि आपका कोई उपयोगकर्ता उसके माध्यम से फ्लिप्कार्ट पर जाकर उस वस्तु को खरीद लेता है तो फ्लिप्कार्ट एक नियत प्रतिशत आपकी आय में जोड़ देगा |
1000 रूपये की न्यूनतम आय होने पर फ्लिप्कार्ट इसे अगले महीने आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर देगा. फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध विभ्भिन सामान के लिये प्रतिशत अलग अलग है जो अधिकतम 15 प्रतिशत तक है |
यहाँ में पिछले कुछ दिनों में हुई अपनी आय का संक्षिप्त विवरण छायाचित्र डाल रहा हूँ, ये तब है जब मेरी ब्लॉग पर दैनिक 2500 से 3000 लोग पिछले एक महीने में नियमित रूप से आ रहे है और मैं अपनी ब्लॉग पर किसी पुस्तक विशेष के बारे में लिख कर फेसबुक के माध्यम से उसे ज्यादा से ज्यादा प्रसारित भी कर रहा हूँ |
इस कार्यक्रम को ज्वाइन करने के बाद फ्लिप्कार्ट आपको एक Aff ID देगा और आपके द्वारा हर फ्लिप्कार्ट के सामान के लिंक के साथ वह Aff ID जुडी होगी.
इसके आलावा फ्लिप्कार्ट आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर डालने के लिये निम्न प्रकार के विजेट भी उपलब्ध करवाएगा.
इस प्रोग्राम के लिये आप निम्न लिंक पर जाएँ:
धन्यवाद, आशा है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी.