क्या है एंड्रोइड वन स्मार्ट फोन
स्मार्ट फोन की दुनिया में अपनी धाक ज़माने के बाद गूगल ने भारत के निम्न आय वर्ग को भी स्मार्ट फोन के दायरे में लाने के लिये अपना अभियान शुरू कर दिया है.
इसके लिये गूगल भारत की स्पाइस, कार्बोन और माईक्रोमेक्स के साथ मिलकर लोगों को 6000 रुपये के आसपास का स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध करावा रही है.
यह मोबाइल फोन गूगल के सबसे नवीन ऑपरेटिंग सिस्टम से लेस होगा और लोगों को एंड्रोइड स्मार्ट फोन के सारे गुण और फीचर कम कीमत में उपलब्ध करवाएगा.
क्या है इस फोन के फीचर ?
गूगल द्वारा प्रायोजित इस नए फोन की खूबियां इस प्रकार है:
- 1.3 GHz का फास्ट प्रोसेसर
- मुख्य कैमरा : 5 MP, फ्लेश के साथ
- सामने का कैमरा : 2 MP
- एंड्रोइड का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम
- डबल सिम
- वाई-फाई और एफएम रेडियो
- 32 GB तक का मेमोरी कार्ड
- हिंदी भाषा
इस फोन के सभी फीचर विस्तार से देखने के लिये यहाँ जाएँ
कहाँ खरीदें और कोई ऑफर ?
एंड्रोइड वन का यह फोन फ्लिप्कार्ट पर निम्न कीमत पर यहाँ उपलब्ध है.
साथ ही फ्लिप्कार्ट पर यह फोन फ्री स्क्रीन्गार्ड, फ्री ई-बूक्स, फ्री टॉक-टाइम और अन्य डिस्काउंट के ऑफर के साथ मिल रहा है.
यदि आप भी बिना जेब ढीली किये गूगल एंड्रोइड का अच्छा स्मार्ट फोन खरीदने के लिये सोच रहे है तो यह आपके लिये पैसा वसूल सौदा रहेगा.