चाहे आप स्कूल में है या कॉलेज में, हिंदी विषय में अच्छे नंबर लाना चाहते है या हिंदी लेखन में एक मुकाम हासिल करना चाहते है. हिंदी लेखन शुद्ध होना पहली जरुरत होती है.
आजकल जब इन्टरनेट, एसएमएस , व्हाट्सऐप इत्यादि के ज़माने मे ज्यादातर लोग शुद्ध हिंदी लिखना भूल ही रहे है.
ऐसे में यदि आप अपने हिंदी लेखन मे शुद्धता के लिये अच्छी पुस्तक ढूंढ रहे है, तो यह पुस्तक आपकी मदद करेगी.
प्रकाशक : भारती भवन
लेखक : राजेंद्र प्रसाद सिन्हा
शीर्षक : शुध्द हिंदी कैसे सीखें
विक्रेता : फ्लिप्कार्ट ( खरीदने के लिये यहाँ जाएँ )