क्या आप बच्चों को फ़ोन देते समय हमेशा आशंकित रहते हो कि कहीं
- वे आपके किसी व्यक्तिगत फोटो या विडियो तक न पहुंचे, जो आप नहीं चाहते वो देखें|
- वे गलती से आपकी कोई फोटो, फाइल या एप इत्यादि डिलीट न कर दे|
- वे गलती से किसी को फ़ोन, मेसेज इत्यादि न कर दे|
- वे गलती से कोई इन-एप खरीददारी न कर दे, जिसका बिल बाद में आपको भरना पड़े|
- इत्यादि
और चाहते हो कि, बच्चे फ़ोन का इस्तेमाल सिर्फ ज्ञानवर्धन, शिक्षा, मस्ती, खेल इत्यादि से जुड़े एप के लिए करें|
आपकी इस चिंता का आसान सा उपाय है ‘Kid Mode’ एप यानि फ़ोन को बच्चों के लिए सेट करने की कुंजी|
क्या है ‘किड्स मोड’ एप
यह आपके एंड्राइड और आई-फ़ोन के लिए उपलब्ध एप है, जिससे
- आप फ़ोन में ये नियंत्रित कर सकते है की बच्चे कौन कौन सा एप प्रयोग कर सकते है|
- बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए, खेल और शिक्षा से जुड़े एप इसके साथ आते है|
- बच्चे फ़ोन से किसी भी प्रकार के एप डाउनलोड नहीं कर सकते और न ही कोई खरीददारी
- आपको फ़ोन पर अपने बच्चे की गतिविधियों का विवरण ईमेल पर मिल जायेगा
इस एप के साथ कई प्रकार के बच्चों के खेल, आर्ट, पेंट, पुस्तकें, और अन्य उपयोगी एप भी मुफ्त में आयेंगे जिसे बच्चे इस्तेमाल कर सकते है|
इस एप को इनस्टॉल करने से पहले फ़ोन में ‘अडोबे फ़्लैश’ का होना आवश्यक है, आपको इस एप के इस्तेमाल के लिए एप में ही एक फ्री अकाउंट भी बनाना होगा|
यदि आप अपने बच्चों की मोबाइल फ़ोन देते निश्चिंत रहना चाहते है, तो इस एप को डाउनलोड करें