आई पी एड्रेस क्या है?
जिस तरह से आधार कार्ड से आप किसी व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित कर सकते है, उसी प्रकार ‘आई.पी एड्रेस’ इस पुरे इन्टरनेट पर आपके कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप या अन्य यन्त्र जो इन्टरनेट से जुड़ा है, उसकी पहचान निश्चित करती है|
क्या है मेरा आई. पी एड्रेस
अपना आई.पी. एड्रेस जानने का सबसे आसान तरीका है:
- अपने मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर जो कि इन्टरनेट से जुड़ा हुवा है, उसमे http://google.com पर जाएँ |
- “IP Address” लिख कर खोजें, आपको आपका IP Address ( आई. पी. एड्रेस ) पता चल जायेगा
एक और तरीका
यदि आप इन्टरनेट से जुड़े नहीं है और अपने कंप्यूटर पर आई.पी एड्रेस पता करना चाहते है तो :
- Window और ‘R’ की को एक साथ दबाएँ
- खुलने वाली विंडो में ‘cmd’ टाइप करके एंटर करें|
- फिर खुलने वाली ‘काली विंडो’ में ‘ipconfig’ लिख कर एंटर करें
- आपको निम्न स्थान पर आपका आई.पी नजर आ जायेगा( मैंने अपना आई.पी. साइबर-सुरक्षा कारणों से छिपा दिया है, क्यों की किसी भी हैकर के हाथ आपका आई. पी. लगना अच्छी बात नहीं होती)
यदि आप मुफ्त कंप्यूटर परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन मुफ्त करना चाहते है तो निम्न वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी होगी