आलतु-फालतु सभी फ़ोटो और वीडियो हो रहे अपने आप डाउनलोड?
यदि व्हाट्सअप पर आपको भेजे जाने वाले फोटो और विडियो के अपने आप डाउनलोड होने से आपको दिक्कत है तो आप इसे आसानी से रोक सकते है, इससे आपके मोबाइल इन्टरनेट का डाटा भी बचेगा और फ़ोन की बैटरी भी लम्बी चलेगी और मोबाइल में जगह बचेगी सो अलग|
आइये जानते है कैसे रोकें इसे ?
- व्हाट्सअप की ‘होम’ स्क्रीन से मेनू में जाकर > Settings में जाएँ
-
फिर ‘Chat settings’ पर क्लिक करें :
-
फिर ‘Media auto-download’ पर क्लिक करें
-
यहाँ आपको तीन प्रकार के विकल्प मिलेंगे, जो की आपके मोबाइल के इन्टरनेट कनेक्शन से सम्बंधित है. ( Mobile data, Wi-Fi, Roaming). आप इन तीनो विकल्पों के लिए अलग अलग डाउनलोड सेटिंग चुन सकते है|
-
यदि आप पूरी तरह से ‘Auto-Download’ यानि फोटो और विडियो को अपने आप डाउनलोड होने से रोकना चाहते है तो इन तीनो पर क्लिक करके ‘Image’, ‘Audio’ और ‘Video’ के सामने बने चेकबॉक्स से टिक हटा सकते है| फिर ‘OK’ पर क्लिक कर दें|
बस हो गया, ये व्हाट्सअप ट्रिक आपको अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें, धन्यवाद!