आपका बजट कम है और फिर भी आप एक अच्छा फ़ोन खरीदना चाहते है तो इन बातों पर एक बार गौर जरुर कर लें|
अपनी अपेक्षाओं को कम कर लें :
- यदि आप सोच रहें है की आपका 5 से 10 हजार वाला स्मार्टफोन महंगे फोन से बस कुछ ही कम क्षमता का होता तो यह ग़लतफ़हमी मन से निकाल लें| एक सस्ते फोन से इस तरह की अपेक्षा रखने से आपको बाद मे निराश होना पद सकता है|
फ़ोन के फीचर देख लें :
- अपनी जरूरतों के हिसाब से फ़ोन के फीचर देख लें क्यों की फ़ोन की कीमत कम करने के लिए कंपनी ने बहुत से फीचर में कटौती की होगी | सोच लें की आपकी मुख्य जरुरत क्या है और वह फीचर उस फ़ोन में कैसा है|
फ़ोन के हार्डवेयर विवरण पर ध्यान दें :
- फ़ोन चाहे सस्ता हो पर उसके हार्डवेयर बहुत ज्यादा पुराने या कमतर नहीं होने चाहिए| फ़ोन के प्रोसेसर, मेमोरी कार्ड की क्षमता , रेम, स्क्रीन रेजोलुशन, स्क्रीन साइज़ इत्यादि पर भी एक नजर जरुर मार लें और उन्हें अन्य फ़ोन की तुलना में देख लें|
सॉफ्टवेर और एप्स
- एंड्राइड, विंडोज या अन्य मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपनी प्राथमिकता तय कर लें और यह भी देख लें की किस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में किस प्रकार के एप उपलब्ध है जिनकी आपको ज्यादा जरुरत पड़ने वाली है| आम तौर में सस्ते मोबाइल फ़ोन में एंड्राइड एवं विंडो का ऑपरेटिंग सिस्टम रहता है|
वारंटी और सपोर्ट
- फ़ोन चाहे सस्ता हो लेकिन आप 5 से 10 हजार रूपये ऐसे ही तो नहीं खर्च कर देंगे, यदि आपके खरीदने के बाद फ़ोन में कोई खराबी आती है तो आपको सर्विस करवाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए | इसलिए देख लें की फ़ोन कंपनी के सर्विस सेंटर आपके नजदीक ही उपलब्ध हो एंड फोन पर अच्छी वारंटी हो|
- ज्यादातर सस्ते फ़ोन पर ऑनलाइन खरीदने पर और अच्छी कीमत मिल जाती है| 5000 से 10000 की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले फ़ोन की जानकारी के लिए यहाँ जाएँ