आजकल फिल्म देखने के लिए आपको न तो सीडी लाने की आवश्यकता है और न ही सिर्फ टीवी पर आने वाली फिल्म देखने की बन्दिश, यदि आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मे ऑनलाइन मुफ्त देख सकते है।
इसके लिए बस आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर “Hindi full movie” या अपनी पसंद ही फिल्म का नाम लिख कर खोजिए, आपको हजारों फिल्मे मिल जाएगी।
हिंदी फिल्म मुफ्त देखने के लिए वेबसाइट:
1. यूट्यूब (YouTube)
- यदि आप किसी फिल्म को देखने के मूड में है, तो सबसे पहले youtube.com या अपने मोबाइल में youtube एप में जाकर जरुर सर्च करें.
- इस लिंक पर जाएँ – http://www.youtube.com/
2. डेली मोशन (Dailymotion)
- youtube के अलावा जिस वेबसाइट का विडियो और फिल्मे देखने के लिए सबसे अधिक उपयोग होता है, वो है Dailymotion.com
- इस लिंक पर जाएँ – http://www.dailymotion.com/in
3. हॉटस्टार (HotStar)
- इस भारतीय वेबसाइट और एप के उपयोगकर्ता सबसे अधिक है, जहाँ आप लेटेस्ट हिंदी फ़िल्में और अन्य टीवी कार्यक्रम मुफ्त में देख सकते है.
- इस लिंक पर जाएँ – http://www.hotstar.com/
4. वूट फ़िल्में (Voot Movies)
- voot भी एक भारतीय एप है, जिस पर आप टीवी कार्यक्रम, फ़िल्में इत्यादि मुफ्त में देख सकते है. इसके लिए आप voot की वेबसाइट पर जाएँ या एप डाउनलोड करें
- इस लिंक पर जाएँ – https://www.voot.com/movies
5. सोनीलिव (SonyLiv)
- सोनी टीवी के इस एप पर आप सोनी टीवी के कार्यक्रम, क्रिकेट लाइव और फ़िल्में मुफ्त ऑनलाइन देख सकते है. इसके लिए sony liv की वेबसाइट या इसका एप डाउनलोड करके फिल्मों का आनंद ले सकते है.
- इस लिंक पर जाएँ – https://www.sonyliv.com/listing/free_movies
6. गूगल विडियो सर्च (Google Video Search)
- Google Video search का प्रयोग कर आप उन फिल्मों के विडियो इंटरनेट पर खोज सकते है, जो आपको कहीं नहीं मिल रहे है.
- इस लिंक पर जाएँ – https://www.google.com/videohp
अन्य पोस्ट, शायद आपको पसंद आये:
- मनपसंद यूट्यूब विडियो से MP3 बना कैसे करें डाउनलोड
- राजस्थानी गीत संगीत गानों का यहाँ लें आनंद
- हिन्दी चैनल नेट पर यहाँ देखिए
- संगीत से जुड़ी हिंदी वेब साइटें
- स्टार प्लस के धारावाहिक इन्टरनेट पर यहाँ फ्री देखें
- ये टीवी चैनल आप देख सकते है अपने मोबाइल पर एप द्वारा
- ये है यूट्यूब पर मुफ्त हिंदी फिल्म देखने के लिए सबसे बढ़िया चैनल