क्या आप जानना चाहते है कि आपका फेसबुक प्रोफाइल सबसे ज्यादा कौन देख रहा है?
आइये जानते है कि कैसे पता करें कि आपके फेसबुक प्रोफाइल में सबसे ज्यादा रूचि दिखाने वालों की सूची में कौन कौन है।
कंप्यूटर में facebook.com पर लॉगिन करें (गूगल क्रोम ब्राउज़र)
फेसबुक पेज पर “राईट क्लिक” करें
‘Inspect’ पर क्लिक करें
‘inspect’ पर क्लिक करने पर आपके ब्राउज़र में निम्न कोड विंडो खुल जायेगी
आप किसी अन्य ब्राउज़र में “View Source” करके भी पेज का कोड देख सकते है।
कोड में “Ctrl+F” दबाकर InitialChatFriendsList खोजें
InitialChatFriendsList के बाद participants: की पूरी सूची को नोटपैड में कॉपी कर लें
नोटपैड में कॉपी कर लें:
अब प्रोफाइल देखने के लिए “facebook.com/<लिस्ट के कोई भी नंबर>” पर जाएँ
उदहारण के लिये उपरोक्त लिस्ट में से 634175208 का प्रोफाइल देखने के लिए निम्न यूआरएल पर जाएँ:
facebook.com/634175208






आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (01-08-2016) को "ख़ुशी से झूमो-गाओ" (चर्चा अंक-2419)"मन को न हार देना" (चर्चा अंक-2421) पर भी होगी।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद शास्त्री जी
बहुत अच्छी जानकारी
धन्यवाद कविता जी
सर, बहुत ही अच्छी जानकारी हैं।
धन्यवाद संजय ji
उपयोगी जानकारी।
धन्यवाद ज्योति जी
Very useful triks
धन्यवाद अक्षय जी
अच्छी काम की जानकारी
क्या whatsapp के लिए ऐसा कुछ हो शकता है कि हम जान शके की हमारा whatsapp profile कौन चेक कर रहा है ?
नहीं, whatsapp के लिए ऐसा सम्भव नहीं है