इन्टरनेट पर पीडीऍफ़ फाइलें कैसे खोजते है?
क्या आप किसी भी विषय से जुडी पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना चाहते है, आइये जानते है कि इन्टरनेट पर किसी भी विषय पीडीऍफ़ (PDF File Search and Download) फाइल कैसे खोजें।
आइये जानते है कुछ तरीके, जिनके प्रयोग से आप किसी भी शब्द के माध्यम से पीडीऍफ़ बड़े आराम से खोज सकते है।
1. गूगल खोज के प्रयोग से पीडीऍफ़ खोज:
- गूगल में अपना “खोज शब्द (कीवर्ड) लिखें, फिर उसके बाद
- उसके बाद लिखें filetype:pdf
- अब सबमिट करें, इससे आपको “खोज परिणामों” में उस शब्द/विषय से जुडी पीडीऍफ़ के लिंक मिल जाएंगे
- इन पीडीऍफ़ लिंक पर क्लिक करके आप बड़े आराम से उनको अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है।
2. पीडीऍफ़ सर्च के लिए अन्य वेबसाइट
अब जानते है कुछ अन्य वेबसाइट के बारे में जो सिर्फ पीडीऍफ़ (pdf file) फाइल खोजने के लिए काम आती है:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (31-07-2016) को "ख़ुशी से झूमो-गाओ" (चर्चा अंक-2419) पर भी होगी।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद शास्त्री जी
pdf love you
Thanks Shastree Ji…
हमारे देश के प्रधानमंत्री के चरणो मे बहुत बहुत प्रणाम ।।मे ओमप्रकाश प्रजापति भिडं जिले से हूं पूरे मध्य प्रदेश मे 1020 लोगो को मनरेगा योजना के तहत बी.एफ.टी. पद के लिए प्रशिक्षण दिया गया है । एक साल मे 100 दिन की मजदूरी करने वाले लोगो को स्क्रीनिंग टेस्ट मे उत्तीर्ण होने पर 90 दिन की ट्रेनिंग दी गई थी उसके बाद हम लोग मेन पेपर, साक्षात्कार, प्रकटीकल मे भी पास होकर प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए थे उसके 8 महीने बाद भी हम लोगो को मनरेगा योजना मे ज्वाइनिंग नही दिलाई गई जबकि अन्य राज्यो मे छत्तीसगढ और राजस्थान और गुजरात और बिहार और झारखंड मे ज्वाइनिंग करा दी गई है हम लोगो ने जिला सीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई और भोपाल भी गये लेकिन हम गरीब परिवार मजदूर लोगो की कोई सुनवाई नही होती है । श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड कर निवेदन है कि ज्वाइनिंग दिलवाने का कष्ट करे । तो हम सब आपके बहुत बहुत आभारी रहेगें । धन्यवाद । मे ओमप्रकाश प्रजापति मध्य प्रदेश के भिडं जिले से हूं मेरा मोबाइल नंबर 8357907498