जानिए, अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर कैसे पाए अपने स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन्स?

android notifications on windows 10

 

आप अपने एंड्राइड फ़ोन की सभी नोटिफिकेशन बिना किसी दिक्कत के अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर आसानी से प्राप्त कर सकतें है इसके लिए दोनों डिवाइस के मध्य आपको कोरटाना एप्प का इस्तेमाल करना है और दोनों ही जगह अपने माइक्रोसॉफ्ट या आउटलुक के एकाउंट से लॉग-इन करना है।
आज से पहले आपमें से बहुतों ने शायद कोरटाना का नाम भी ना सुना हो, कोरटाना गूगल ऐप्प की तरह ही माइक्रोसॉफ्ट का वॉइस असिस्टेंट एप्प है। लेकिन यह इसके अलावा भी बहुत से काम करता है। आपने काफी एप्प्स को ये दावा करते हुए सुना होगा लेकिन कोरटाना सच में आपके एंड्राइड फ़ोन के नोटिफिकेशन्स को आपके पीसी पर दिखा देगा और आप बार-बार परेशां होकर काम के दौरान अपने फ़ोन को नहीं उठाना पड़ेगा। आपको बस करना इतना है कि हमारे बताये हुए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिये।

पाएं अपने एंड्राइड फ़ोन के नोटिफिकेशन्स अपने विण्डोज़ 10 कंप्यूटर पर

यह करना बहुत ही सरल और साधारण है इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फ़ोन में कोरटाना एप्प को डाल लेना है और अपने माइक्रोसॉफ्ट एकाउंट के जरिये दोनों डिवाइसों को सिंक्रोनाइज कर लेना है।

तो चलिए एक-एक कर के सारे स्टेप जानतें हैं, की ऐसा कैसे होगा?

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में कोरटाना एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है।
2. एप्प को डाउनलोड करने के बाद आप को इसे ओपन करना है। एप्प खोलने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देता है।
3. अब आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में उसी माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉग-इन करना है, जिसका इस्तेमाल आपने अपने पीसी में किया है।
4. अब आपको ऊपर के आइकॉन पर क्लिक कर के सेटिंग पर जाना है और उसे भी क्लिक करना है।
5. अब आपको सिंक नोटिफिकेशन्स पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको सिंक की सारी सेटिंग्स दिखाई देने लगेंगी।
6. अब आप अपनी पसंद के हिसाब से जो भी नोटिफिकेशन्स अपने कंप्यूटर पर चाहतें है, उनपर टिक कर लीजिए।
7. अब एंड्राइड में अपना काम ख़त्म करके आपको अपने पीसी में भी कोरटाना को एक्टिवेट करना है जिसके बाद कंप्यूटर के नोटिफिकेशन पैनल में आपको अपना एंड्राइड डिवाइस दिखाई देने लगेगा।
8. अब आप तैयार है अपने एंड्राइड के नोटिफिकेशन्स अपने पीसी पर पाने के लिए।
आशा करता हूँ की यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो और आप लोग इसे पसंद और शेयर भी करेंगे।
फ़िलहाल कोरटाना एप्प भारत के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकतें हैं।

2 Replies to “जानिए, अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर कैसे पाए अपने स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन्स?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.