बड़े शहरों या अनजान स्थानों पर यदि हमें किसी को अपने घर, दुकान या अन्य जगह तक आने रास्ता बताना हो तो बड़ा जटिल कार्य हो जाता है।
लेकिन क्या आप जानते है की Whatsapp की मदद से आप इस कार्य को बड़ा ही सहज बना सकते हो।
आइए जानते है, WhatsApp के लोकेशन शेयरिंग फ़ीचर के बारे में
WhatsApp की मदद से आप किसी को भी अपनी लोकेशन भेज सकते हो या किसी अन्य को अपनी लोकेशन भेजने के लिए कह सकते हो।
इसके लिए:
- WhatsApp में उस व्यक्ति के “चैट विंडो” में जाएँ
- Share आइकॉन पर क्लिक करें
- Share Location पर क्लिक करें
- अपनी लोकेशन चुने, फिर
- Send Your Location पर क्लिक करें
ऐसा करने से आपके सम्पर्क के WhastApp चैट में आपकी लोकेशन का मैप और उसका लिंक चला जाएगा, उस लिंक पर क्लिक करने से आपके स्थान का मैप और उस तक पहुँचने का नैविगेशन उस तक पहुँच जाएगा।
अगली बार किसी को भी किसी भी स्थान का पता बताना हो या जानना हो आप इस फ़ीचर के प्रयोग से ये बड़ी आसानी से कर सकते है।
सोर्स: https://www.whatsapp.com/faq/en/android/23112542