व्हाट्सएप्प को बिना फिर से इनस्टॉल किये नंबर कैसे बदलें?
यदि आप अपना व्हाट्सअप नंबर बदलना चाहते है तो इसके लिए आम तौर पर हम एप को फिर से अनइन्सटॉल कर इनस्टॉल करने की कोशिश करते है, लेकिन हम ऐसा किये बिना भी अपना व्हाट्सएप्प नंबर बदल सकते है।
लेकिन यदि हम व्हाट्सएप्प अनइन्सटॉल करके इनस्टॉल करते है तो हमारा पुराना डाटा, फाइलें, चैट, फोटो सब हमारे लिए नए नंबर पर उपलब्ध नहीं होती।
बिना डाटा गंवाए ऐसे बदले अपना व्हाट्सएप्प नंबर
इसके लिए व्हाट्सअप की सेटिंग में आसान विकल्प उपलब्ध है:
- Settings में जाएँ
- Account पर क्लिक करें
- Change Number पर क्लिक करें
- Next पर क्लिक करें
- पुराना नंबर और नया नंबर डाल कर Done पर क्लिक करें
इस दौरान आपके नए नंबर पर SMS पर कोड आएगा, उसे डाल कर अपना नया नंबर वेरीफाई करें।
अब आप अपने पुराने डाटा, चैट इत्यादि का प्रयोग करते हुए अपना नया नंबर व्हाट्सएप्प के लिए प्रयोग करना प्रारम्भ कर सकते है।