हेलो !!! दोस्तो
आप सभी जानते है कि Jio सिम चारो तरफ़ छाया हुआ है जिसमें कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को 31दिसम्बर तक फ़्री कॉलिंग , फ़्री नेट और फ़्री मेसेज की सेवा देने की घोषणा की है ।
जीओ सिम की सेवा का लाभ लेने के लिये आपके पास 4G मोबाइल होना ज़रूरी है पर दिक्कत ये है की ज्यादातर लोगो के पास फिलहाल अभी 3G मोबाइल है जिसके कारण वश वो सेवा का लाभ उठाने मे असमर्थ है
तो क्या हम 3G मोबाइल मे हम कभी भी इस सेवा का लाभ नही उठा पायेंगे ?
नही ऐसा बिल्कुल नही है । हमे उदास होने की ज़रूरत नही है क्युकी आज हम आपको ऐसी ट्रिक बतायेंगे जिसे आप जीओ सिम का लाभ अपने 3G मोबाइल मे भी उठा सकते है ।
इन्हें भी पढ़ें:
- वोडाफ़ोन दे रहा है 3G/4G डेटा अब 49 रुपए प्रति GB, करें ये रीचार्ज
- जिओ को फिर से टक्कर देने के लिए RCOM ने 149 रुपये में लांच किया फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग
- BSNL दे रहा है 549 में 10 GB और 1099 में अनलिमिटेड 3G डेटा
- 259 में 10GB 4G डेटा – कैसे उठाएँ इस Airtel प्लान का लाभ
- क्या है वोडाफ़ोन का फ़्लेक्स रीचार्ज, आइए जानते है।
- जियो ने शुरु की होम डिलीवरी की सुविधा, ऐसे मंगाए घर बैठे अपना जियो सिम.
- जानिए जियो टैरिफ प्लान्स के बारे में विस्तार से …
- बीएसएनएल ने फिर से दी जियो को टक्कर, लांच किया भारत का सबसे सस्ता अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड मात्र ₹249 में
- टेलीनॉर भी शामिल हुआ सस्ते 4जी इंटरनेट पैक्स की दौड़ में, शुरुआती 4जी सेवर पैक्स मात्रा ₹11 में
- इन अनलिमिटेड नाइट पैक से करें रात में भरपूर डाउनलोड
- MobiKwik वॉलेट से रीचार्ज, बुकिंग इत्यादि पर बचत भी और कुछ कमाई भी
- मोबाइल में फ्री रिचार्ज करने के लिए अच्छे तरीके
वाकई ये एक खुशखबरी है, है न ??
तो चलिये हम आपको पहले ये बताते है कि जीओ सिम कैसे प्राप्त करे
जीओ सिम प्राप्त कैसे करे ?
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल से ये नंबर डायल करे 1800-200-200-2
2. इस नंबर को डायल करने के बाद आपके मोबाइल मे एक मेसेज आयॆगा उस मेसेज मे एक लिंक होगा उसे आपको ओपन करना है जो सीधे आपको प्लेस्टोर पर ले जायगा ।
3. वहाँ से आप माय जीओ एप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले
4. एप्प इनस्टॉल करने के बाद गेट जीओ सिम (get jio sim )>>पर क्लिक करे उसके बाद एग्री >>(agree) >> फ़िर (get jio sim offer ) पर क्लिक करे
5. उसके बाद आप अपनी लोकेशन (location) सेट करे फ़िर (next) कर दे ।
6. आपके मोबाइल स्क्रीन मे एक कोड दिखाई देगा । इस ऑफर कोड को कही नोट करले
ऑफर कोड मिलने के बाद क्या करना होगा ?
ऑफर कोड मिलने के बाद आपको कुछ दस्तावेज तैयार रखना है आइये हम बताते है
1. आधार कार्ड या पेन कार्ड की फोटोकॉपी
2. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
3. ऑफर कोड जिसे हमने जीओ एप्प से जनरेट किया था
ये सभी दस्तावेज लेकर आप अपने नज़दीकी रिलायंस जीओ सिम रिटेलर के पास जाकर आप जीओ सिम मुफ्त मे प्राप्त कर सकते है ।
इन्हें भी पढ़ें:
- जियो ने शुरु की होम डिलीवरी की सुविधा, ऐसे मंगाए घर बैठे अपना जियो सिम
- ऐसे करे पता कि आपके मोबाइल मे जीओ सिम चलेगी या नही
- डेटा के बाद जियो ने किया वॉइस कॉल्स को भी लिमिटेड…….
- चंद घंटों में कैसे एक्टिवेट कराए अपना जियो सिम?
- जानिए जियो टैरिफ प्लान्स के बारे में विस्तार से
- शुरूआती यूज़र्स के लिए बेहतर रहेगा ₹149 का जियो टैरिफ (FRC)
- जियो सिम कार्ड: अपने एरिया में कैसे चेक करें 4जी नेटवर्क की कवरेज
- “जीयो आईडी” (Jio ID) कैसे बनायें और जियो के ऐप्स का आनंद लें
- अपने नज़दीकी “जीयो स्टोर” का पता और लोकेशन कैसे जाने?
- जीयो SIM को ऐक्टिवेट कराने का तरीक़ा और कॉन्फ़र्मेशन की जानकारी
- किसी भी एंड्राइड फ़ोन से करें जियो का बार कोड जनरेट, फ़ोन 2जी और 3जी भी हो सकता है…
- 3 तरीकों से चलायें अपने लैपटॉप पर Jio 4G का हाई स्पीड इंटरनेट
- बिना मोबाइल नम्बर बदले रिलायंस जीयो पर पोर्ट करने का तरीक़ा
- 2017 तक बढ़ सकता है रिलायंस Jio का फ्री ऑफर, जाने कैसे
- जिओ ब्रॉडबैंड – 500 रूपये में 600 GB डेटा से प्लान शुरू, स्पीड 1Gbps तक
- जियो के इंटरनेट पैक्स ने मचा दी है धूम सभी टेलीकॉम कंपनियां चिंतित, यहाँ देखो प्लान
3G मोबाइल मे 4G सिम कैसे चलाये ?
3G मोबाइल में Jio sim चलाने के तरीक़े ट्राई करने से पहले आपकी जीयो SIM का ऐक्टिवेट होना आवश्यक है, यदि अभी तक भी आपकी SIM ऐक्टिवेट नहीं हुई है तो JIO SIM को ऐक्टिवेट करवाने का तरीक़ा और कॉन्फ़र्मेशन की जानकारी पहले पढ़ें। ई-KYC की सुविधा से आप अपनी JIO सीम चाँद घंटों में भी ऐक्टिवेट करवा सकेंगे।
एक बार जब आपकी SIM ऐक्टिवेट हो चुकी है, आप अपने 3G फ़ोन में जीयो की 4G सीम चलाने के लिए इन तरीक़ों को आज़मा सकते है, हालाँकि ये तरीक़े सभी फ़ोन पर नहीं चलते और हो सकता है कि इन सभी तरीक़ों को ट्राई करने के बाद भी आपके फ़ोन पर Jio 4G सीम ना चले, ऐसे में आपको नया Volte फ़ोन लेना होगा।
> पहला तरीक़ा : MTK Engineering App
1. प्लेस्टोर से MTK Engineering App डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये
2. उसके बाद आप अपने मोबाइल का कोड डाले
3. MTK सेट्टिंग पर क्लिक करे फ़िर उसके बाद वहाँ Preffered Network select करे
4. नेटवर्क मोड LTE , WCDMA या GSM मोड सेलेक्ट करे और सेट्टिंग सेव करले
5. फाइनल स्टेप मे मोबाइल को रिस्टार्ट करो
आप 3G मोबाइल मे 4G का लुत्फ उठाने के लिये तैयार है
> दूसरा तरीक़ा: Xorware 2G/3g/4g App
- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.xorware.network.s2g3g.xposed.switcher&pageId=111263776649969870001
- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.xorware.network.s2g3g.settings&pageId=111263776649969870001
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (13-09-2016) को "खूब फूलो और फलो बेटा नितिन!" (चर्चा अंक-2464)) पर भी होगी।
—
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
—
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ’हौसलों की उड़ान – ब्लॉग बुलेटिन’ में शामिल किया गया है…. आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी….. आभार…
AATL
MAHESHBHAI2020
Powered By Adventure Advance Technology LayKing
Connecting People World