Photo Credit |
गेम मनोरंजन के लिए होते हैं, लेकिन मनोरंजन तभी होता है जब आप उसे खेलकर एंजोय कर रहे हो। अगर खेलने का दिल ना हो और आपका कोई मित्र बार-बार आपको खेलने के लिए रिक्वेस्ट करें तो आपको गुस्सा भी आ जाता होगा।
ठीक इसी प्रकार फेसबुक पर भी गेम की रिक्वेस्ट से व्यक्ति तंग हो जाता है, लेकिन लोग रिक्वेस्ट भेजना बंद नही करते। ऐसे मे कई बार तो ये भी होता है कि उन्हें गेम रिक्वेस्ट के कारण अनफ्रेंड करना पड़ता है।
कैंडी क्रश गेम बहुत अधिक प्रचलित है और ये गेम खेलने में मजा भी आता है। लेकिन जब आपका खेलने को दिल नही करता या कहीं ज्यादा ज़रूरी काम कर करे होते है तो, आपको जब कैंडी क्रश गेम की रिक्वेस्ट का आना अच्छा नही लगता। हर 10 मिनट में किसी फ्रेंड से इस रिक्वेस्ट का आना तंग कर देता है।
गेम को खेलने वाले से ज्यादा तो इससे परेशान होने वाले होते हैं। आपने देखा होगा की लोग कैंडी क्रश की फनी पिक बना के शेयर करते है ताकि उनके दोस्त उन्हें समझें।
क्या आपको पता है कि हमारी जनता जितनी महंगाई से परेशान है ना उतनी ही फेसबुक वाली जनता इस गेम से है।
लेकिन आप इन रिक्वेस्ट भेजने वालों से छुटकारा पा सकते हो। कैंडी क्रश से छुटकारा पा सकते हो।
कैसे बंद करें कैंडी क्रश के नोटिफिकेशंस
1. पहले तो फेसबुक में के Login करें। फिर आप रिक्वेस्ट वाले पेज पर जाये।
रिक्वेस्ट पेज-
https://www.facebook.com/appcenter/requests?ref=reminders
रिक्वेस्ट पेज-
https://www.facebook.com/appcenter/requests?ref=reminders
2. अब आपको यहां पर कैंडी क्रश की कोई भी रिक्वेस्ट दिख रही हो तो आप उसे गलत निशान वाले बटन से काट दीजिए और ब्लाक कर दीजिए।
3. आपके बायें हाथ की तरफ invitation वाले बटन पर जाये। यहाँ जाने के बाद अगर कोई invitation दिख रही हो तो उसे बंद करके ब्लाक कर दें।
अब आप कैंडी क्रश गेम की रिक्वेस्ट से छुटकारा पा चुके हो। लेकिन अगर आप इसे Permanent ही ब्लाक करना चाहते हो तो उसके कुछ स्टेप्स ऐसे हैं….
1. फेसबुक में लाग इन करने के बाद आपको सबसे ऊपर दाईं तरफ सिक्यॉरिटी शॉर्टकट्स या Privacy Shortcut का option मिलेगा। उसपे क्लिक करने के बाद आप see more settings पे क्लिक करें।
2. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा वहां पर आपको एक app blocking बटन दिखेगा वहां पे क्लिक करें।
3. अब आपके सामने एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमें उस कैंडी क्रश की गेम को सर्च कर ले। सर्च में आने के बाद उस गेम को वहां से permanent ब्लॉक कर दे। कर कभी आपका दिल इस गेम को खेलने का करें तो आप इसे यहीं से दोबारा unblock भी कर सकते हैं।
आशा करता हूँ कि दी गई जानकारी आपको समझ आयी होगी।