स्मार्टफोन यूज़र्स के लिये सबसे ज़रूरी बात यह होती कि वे अपने फोन को सुरक्षित कैसे रखे ? तो दोस्तो आज हम इसी सवाल का जवाब देने वाले है और कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगे जिससे आपका फोन बहुत ही सुरक्षित रहेगा…तो आइये जानते है वो टिप्स है क्या…
यह है वो 5 टिप्स जिससे आप…अपना मोबाइल सुरक्षित रख सकते है :-
1. मोबाइल पासवर्ड
अगर आप स्मार्टफोन यूज करते है तो सबसे पहले आप अपने स्क्रीन मे लॉक लगाईये..आप अपने तरीके से इसे सेट कर सकते है, मोबाइल मे जो सबसे ज्यादा लॉक उपयोग होती है वो तीन प्रकार के होते है.. पहला स्लाइड लॉक, दूसरा पेटर्न लॉक और तीसरा नंबर लॉक
आप इन तीनो लॉक मे से कोई भी लॉक लगा सकते है वैसे आपको नंबर्स या फ़िर पेटर्न लॉक का उपयोग करना चाहिये जिससे आपका मोबाइल आप ही यूज कर सकते हो जिससे आपका मोबाइल सुरक्षित रहेगा।
2. गूगल अकाउंट
स्मार्टफोन मे गूगल अकाउंट बहुत ज़रूरी है जो आपके प्लेस्टोर चलाने मे भी काम आता है..गूगल अकाउंट बनाते वक़्त बहुत सावधानी बरते क्युकी जब आपका पासवर्ड रिसेट करते है या भूल जाते है तो बहुत काम आता है जब कभी भी आप अपना अकाउंट बनाओ तब अपना वर्किंग मोबाइल न. डालो और उसमे 2 स्टेप वेरिफिकेशन लगा दो इससे आपका मोबाइल सुरक्षित रहेगा और अकाउंट भी सेफ रहेगा।
4. ब्राउज़र
आप जितना हो सके आप अपना काम एप्लीकेशन से करे अगर आप बेंकिंग का काम या कोई शेयर मार्केटिंग का काम कर रहे है तो उसे एप्लीकेशन के द्वारा करे, ना की उसे कोई ब्राउज़र से।
5. फोर्सस्टॉप
आपके फोन मे बहुत से एप्प बिन मतलब के चलते रहते है उसे आप मोबाइल की सेट्टिंग मे जाकर अन-नेसेसरी एप्प को फोर्सस्टॉप करदे उससे आपका मोबाइल हेन्ग भी नही होगा।
तो दोस्तो इन कुछ टिप्स से आप अपना मोबाइल सुरक्षित रख सकते है..उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी
धन्यवाद